कार्ति चिदंबरम के घर पहुंची सीबीआई चीनी नागरिकों को अवैध वीजा मामले में मां नलिनी चिदंबरम से की पूछताछ
कार्ति चिदंबरम के घर पहुंची सीबीआई चीनी नागरिकों को अवैध वीजा मामले में मां नलिनी चिदंबरम से की पूछताछ
Karti Chidambaram: 263 चीनी मूल के लोगों को अवैध तौर पर वीजा दिलाने के मामले में कार्ति चिदंबरम से पूछताछ करने के लिए सीबीआई की टीम चेन्नई स्थित उनके आवास पहुंची. कार्ति फिलहाल लंदन में हैं. इसलिए सीबीआई की टीम ने घर में मौजूद कार्ति चिदंबरम की मां नलिनी चिदंबरम से कई मसलों पर पूछताछ की. सीबीआई कार्ति चिदंबरम से इस मामले में पिछले महीने ही दो दिनों तक लगातार पूछताछ कर चुकी है.
चेन्नई: केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई (CBI) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम (Karti Chidambaram) से 263 चीनी मूल के लोगों को अवैध तौर पर वीजा दिलाने के मामले में पूछताछ के लिए चेन्नई स्थित उनके आवास पहुंची. हालांकि उस वक्त कार्ति चिदंबरम अपने चेन्नई स्थित आवास पर उपलब्ध नहीं थे, कार्ति फिलहाल लंदन में हैं. सीबीआई की टीम ने घर में मौजूद कार्ति चिदंबरम की मां नलिनी चिदंबरम से कई मसलों पर पूछताछ की. उनकी मां के द्वारा ही सीबीआई को बताया गया कि कार्ति फिलहाल लंदन में मौजूद हैं.
सीबीआई के रडार पर कार्ति चिदम्बरम
सीबीआई कार्ति चिदंबरम से इस मामले में पिछले महीने ही दो दिनों तक लगातार पूछताछ कर चुकी है. दरअसल ये मामला पंजाब में स्थापित एक पावर प्रोजेक्ट के लिए चीनी मूल के करीब 263 लोगों को गलत तरीके से यानी अवैध तौर पर पैसे अर्जित करके उनलोगों को वीजा उपलब्ध कराने मामला है. इस मामले में पैसों का जो भी लेनदेन हुआ वो विदेश से किया गया. लिहाजा इसी बात के मद्देनजर कुछ दिनों पहले सीबीआई द्वारा एक एफआईआर को दर्ज करके इस मामले में 9 प्रमुख लोकेशन पर छापेमारी की.
सीबीआई की टीम ने दिल्ली में जोरबाग स्थित पी.चिदंबरम के आवास पर, चेन्नई, कर्नाटक, उड़ीसा, मुम्बई ,पंजाब में छापेमारी को अंजाम दिया था. इसके बाद इसी मामले में कार्ति चिदंबरम के बेहद खास सहयोगी भास्कररमन को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था. क्योंकि भास्कररमन पर बेहद गंभीर आरोप लगे थे. सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर के मुताबिक इसी आरोपी के मार्फत अवैध वीजा से जुड़े पैसों के लेनदेन को अंजाम दिया गया था. इस केस में कार्ति चिदंबरम के ऊपर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है.
पी. चिदंबरम से भी हो सकती है पूछताछ
सीबीआई द्वारा दर्ज इस मामले की अगर मामले की गंभीरता को अगर गौर से देखा जाए तो इस मामले में बाद में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रहें पी. चिदंबरम से भी जांच एजेंसी द्वारा पूछताछ की जा सकती है. क्योंकि ये मामला साल 2011 का है, जब कार्ति चिदंबरम के पिता पी. चिदम्बरम केंद्रीय गृहमंत्री थे. क्योंकि जांच एजेंसी को ये जानकारी मिली थी कि कार्ति चिदंबरम और उसके सहयोगी द्वारा उनके पिता के नाम और पद का दुरुपयोग करते हुए इस फर्जीवाड़े को अंजाम दिया गया था.
इस सच्चाई को बेहतर तरीके से जानने के लिए और समझने के लिए सीबीआई की टीम कई आरोपियों से पूछताछ करने पर जरूरत पड़ी तो सीनियर चिदंबरम यानी पी. चिदंबरम को भी समन भेजकर पूछताछ के लिए बुला सकती है. कार्ति चिदंबरम और उसके करीबी एस. भास्कररमन को वेदांता समूह की कंपनी तलवंडी साबो पवार लिमिटेड के एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा घूस की रकम प्रदान की गई थी. सीबीआई द्वारा दर्ज FIR के मुताबिक बिजली परियोजना की स्थापना का काम चीन मूल की एक कंपनी कर रही थी. इसी वजह से करीब 263 लोगों के वीजा को वीजा दिलाने के लिए अवैध तौर पर पैसों का लेनदेन किया गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: CBI investigation, Karti Chidambaram, P ChidambaramFIRST PUBLISHED : July 09, 2022, 18:51 IST