LTTE की सुसाइड वुमन विंग कैसी थी जिसे कॉपी करना चाहता है जैश
Delhi Blast: दिल्ली के लाल किला के पास हुए हमले के बाद सिक्योरिटी और इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट की ओर से लिए गए एक्शन में अभी तक कई बातें सामने आई हैं. छानबीन में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की महिला विंग जमात-उल-मोमिनात का कनेक्शन होने की बात कही जा रही है. सालों पहले श्रीलंका में सक्रिय लिब्रेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम यानी LTTE ने महिला विंग गठित की थी. जैश इसी तरह के विंग को इस्टेब्लिश करने की कोशिश में जुटा है.