Supreme Court SIR Hearing LIVE: एसआईआर पर ECI ने याद दिलाया 73 साल पुराना कानून कपिल सिब्‍बल करने लगे विरोध फिर CJI ने क्‍या कहा

Supreme Court SIR Hearing LIVE Updates: सुप्रीम कोर्ट विभिन्न राज्यों में विशेष गहन संशोधन (SIR) प्रक्रिया की वैधता पर सुनवाई कर रहा है. वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने तमिलनाडु मामले को CJI सूर्यकांत की पीठ के समक्ष रखा. उन्होंने इसे पश्चिम बंगाल जैसी तार्किक विसंगति का मामला बताया. कोर्ट अब 27 जनवरी को तमिलनाडु याचिका पर विस्तार से सुनवाई करेगा. चुनाव आयोग का दावा है कि यह प्रक्रिया मतदाता सूची शुद्ध करने के लिए जरूरी है.

Supreme Court SIR Hearing LIVE: एसआईआर पर ECI ने याद दिलाया 73 साल पुराना कानून कपिल सिब्‍बल करने लगे विरोध फिर CJI ने क्‍या कहा