क्या 10 फरवरी के बाद फिर इंडिगो ने बताए अपने ताजा हालात तो DGCA ने खरी-खरी कह दी यह बात
इंडिगो के आला अधिकारी कल एक बार फिर डीजीसीए के सामने पेश हुए. इस मुलाकात में इंडिगो के आला अधिकारियों ने एयरलाइंस ऑपरेशन के ताजा हालात के बारे में बताया. इसी बीच, 10 फरवरी 2026 की तारीख का जिक्र आया. 10 फरवरी 2026 का इंडिगो के ऑपरेशन से क्या है संबंध, इसके बाद क्या कुछ होने वाला है, जानने के लिए पढ़े आगे...