कफ सिरप बना काल: मौत से मुंह से लौटे मासूम पर दे गया उम्रभर का दर्द
भारत में जहरीले कफ सिरप की चपेट आए कई मासूमों में से कुछ ऐसे भी हैं, जो मौत के मुंह में वापस तो आ गए हैं, लेकिन उन्हें अब लंबे समय तक किडनी और नर्वस सिस्टम की कई गंभीर बीमारियों से जूझना पड़ेगा. इलाज के नाम पर हुई लापरवाही ने इन मासूमों को जिंदगीभर की दर्दनाक लड़ाई में धकेल दिया है.
