गिरफ्तार चीनी महिला जासूसों ने किया खुलासा भारत के खिलाफ हो रही है बड़ी साजिश
गिरफ्तार चीनी महिला जासूसों ने किया खुलासा भारत के खिलाफ हो रही है बड़ी साजिश
चीन (China), भारत (India) के खिलाफ बड़ी साजिश कर रहा है. इसके लिए दिल्ली से लेकर हिमाचल प्रदेश तक कई चाइना के कई एजेंट फैले हुए हैं. वहीं भारत के खिलाफ झूठा प्रोपेगेंडा फैलाया जा रहा है. ये खुलासा दिल्ली पुलिस और हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा गिरफ्तार की गई दो चीनी महिला जासूसों ने किया है.
नई दिल्ली. चीन (China), भारत (India) के खिलाफ बड़ी साजिश कर रहा है. इसके लिए दिल्ली से लेकर हिमाचल प्रदेश तक कई चाइना के कई एजेंट फैले हुए हैं. वहीं भारत के खिलाफ झूठा प्रोपेगेंडा फैलाया जा रहा है. ये खुलासा दिल्ली पुलिस और हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा गिरफ्तार की गई दो चीनी महिला जासूसों ने किया है. ये दोनों महिला जासूस ने बताया कि ड्रैगन की साजिश है कि हर हाल में दलाई लामा का उत्तराधिकारी चाइना का पक्षकार हो. इतना ही नहीं, टारगेट पर हिंदुस्तान की सुरक्षा से जुड़ी अति संवेदनशील जानकारियां भी हैं.
इन दोनों महिला जासूसों के टारगेट पर हिंदुस्तान में रहने वाले तिब्बती लोग थे. दरअसल, इन दोनों चीनी महिला जासूसों के जरिये चीन ने हिंदुस्तान में अगले दलाई लामा के उत्तराधिकारी की नियुक्ति से पहले यहां के बौद्ध मठों में चीनी झूठ का प्रोपोगंडा फैलाया जा रहा था. इनका मकसद था झूठे प्रोपोगंडा या फिर पैसे के दम पर चीन के पक्ष में उनका ब्रेनवाश करना. महिला जासूसों ने बताया कि चीन, नए दलाई लामा की नियुक्ति में खुद की दखलंदाजी चाहता है. ड्रेगन का मकसद है कि अगला दलाई लामा प्रो चाइना होना चाहिए.
मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स फोरेंसिक जांच के लिए भेजे गए
स्पेशल सेल की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि दिल्ली से गिरफ्तार ये चीनी मूल की महिला भी हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में लंबे वक्त तक रही थी. इस चीनी महिला का दावा है कि वो बौद्ध धर्म की शिक्षा लेने भारत आई थी. ये महिला दिल्ली होते हुए काठमांडू जाने की फिराक में थी उसके पहले इसको मजनू के टीला इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया. महिला के दोनों मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स फोरेंसिक जांच के लिए भेजे गए है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: China, Conspiracy, IndiaFIRST PUBLISHED : October 28, 2022, 22:03 IST