EU India Relations: यूरोपीय यूनियन के नेता आ रहे भारत टैरिफ पर टेंशन के बीच ट्रेड डील की आहट कैसे परवान चढ़ रहे रिश्ते
भारत और यूरोपीय यूनियन के बीच द्विपक्षीय संबंध लगातार नई ऊंचाइयां छू रहे हैं. डिफेंस की बात हो, टेक्नोलाॅजी की या ट्रेड की, ईयू भारत का एक भरोसेमंद पार्टनर है. ऐसे में जब टैरिफ पर टेंशन के बीच ईयू के नेता भारत आ रहे हैं तो कई ऐतिहासिक चीजें होने वाली हैं.