देखें वो वीडियो जिसके वायरल होते ही युवक ने दी जान बस में छेड़छाड़ का था आरोप

केरल से एक बेहद संवेदनशील मामला सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया के असर और उसके गंभीर परिणामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. एक महिला ने बस में सफर के दौरान दीपक नाम के युवक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद दीपक मानसिक दबाव में आ गया. आरोपों और सोशल मीडिया ट्रायल से परेशान होकर उसने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. मामले में नया मोड़ तब आया जब पुलिस ने महिला के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया. पुलिस का कहना है कि वीडियो के जरिए सार्वजनिक रूप से आरोप लगाए गए, जिससे युवक पर भारी मानसिक दबाव पड़ा.

देखें वो वीडियो जिसके वायरल होते ही युवक ने दी जान बस में छेड़छाड़ का था आरोप