किस बल्लेबाज का नाम लेकर किवी कप्तान ने धमकाया वनडे में पिटाई अब टी-20 में करेगा वो कुटाई स्पिनर्स को नींद कैसे आएगी
daryl mitchel will hold key: बाएं हाथ के स्पिनर और कप्तान मिचेल सैंटनर ने कहा, ‘‘वह स्पिन अच्छी तरह खेल रहा है. वनडे में वह बीच के ओवरों में खेल को नियंत्रित कर सकता है उम्मीद है कि वह टी20 मैचों में भी कुछ ऐसा ही प्रदर्शन करेगा.