पाकिस्तान के ड्रामेबाजी से बांग्लादेश फंस गया कॉन्ट्रैक्ट पेपर देखकर PCB ने टेके घुटने अब ICC चलाएगा ऑपरेशन BCB

pcb surrenders in front of icc: PCB ने भाग लेने वाले देशों का एक आधिकारिक समझौता (Participating Nations Agreement) साइन किया है और अब तक उस समझौते का कोई उल्लंघन नहीं हुआ है. पाकिस्तान अपने मैच श्रीलंका में खेल रहा है और उसके पास ऐसा कोई ठोस आधार नहीं है, जिसके तहत वह यह दावा कर सके कि उसके साथ अन्याय हुआ है ऐसे में एकजुटता दिखाने के नाम पर टूर्नामेंट से हटने की बात करना पूरी तरह से निरर्थक है.

पाकिस्तान के ड्रामेबाजी से बांग्लादेश फंस गया  कॉन्ट्रैक्ट पेपर देखकर PCB ने टेके घुटने अब ICC चलाएगा ऑपरेशन BCB