G7 Summit: इटली पहुंचते ही PM मोदी मेलोनी से करेंगे वार्ता देखें शेड्यूल
G7 Summit: इटली पहुंचते ही PM मोदी मेलोनी से करेंगे वार्ता देखें शेड्यूल
PM Modi In G7 Summit: G7 समिट के दौरान प्रधानमंत्री दुनिया के टॉप के देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ ही अन्य शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे. द्विपक्षीय वार्ता के जरिये संबंधों को और भी मजबूत करने की कोशिश की जाएगी. यह शिखर सम्मेलन ऐसे समय में हो रहा है, जब दुनिया दो सशस्त्र संघर्षों से रूबरू है.
Italy G7 Summit: दुनिया के सबसे शक्तिशाली ग्रुप G7 का शिखर सम्मेलन इटली के अकीला में होने जा रहा है. इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिस्सा ले रहे हैं. दुनिया के विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यक्षों से G7 के मंच पर वार्ता होगी. इसके अलावा पीएम मोदी कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ द्विपक्षीय बातचीत भी करेंगे. इटली में लैंड करते ही पीएम मोदी सबसे पहले इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से द्विपक्षीय बातचीत करेंगी. प्रधानमंत्री 14 जून तक इटली में रहेंगे. मोलोनी के अलावा पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री, जापान के पीएम जैसे अन्य हस्तियों के साथ भी द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. इस दौरान व्यापार के अलावा रणनीतिम मसलों पर भी बातचीत होने की संभावना है. बता दें कि G7 समिट ऐसे वक्त में हो रहा है, जब दुनिया दो भीषण सशस्त्र संघर्षों (रूस-यूक्रेन और इजरायल-हमास) से रूबरू है. यह भी देखना दिलचस्प हो कि इन दोनों टकराव को खत्म करने को लेकर G7 समिट में कोई ठोस पहल होती है या नहीं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G7 समिट में हिस्सा लेने के लिए इटली रवाना हुए हैं. 14 जून 2024 को उनका शेड्यूल इस प्रकार है (टाइमिंग इटली के स्थानीय समय के अनुसार है) :- 10:45-11:10 : फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ द्विपक्षीय वार्ता. 11:10-11:30 : ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक के साथ वार्ता.13:30 : G7 समिट वेन्यू बोर्गो इम्नेजिया में आगमन.13:45 : इटली की पीएम के साथ वेलकम फोटो सेशन. 14:00-17:30 : G7 आउटरीच सेशन. 17:30-17:45 : फैमिली फोटो सेशन.17:50-18:15 : जर्मनी के चांसलर ओलाफ़ स्कोल्ज़ के साथ द्विपीक्षीय वार्ता. 18:20-18:40 : इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय वार्ता. 18:40-19:30 : स्पेशल मीटिंग. 19:30-19:55 : जापान के प्रधानमंत्री फुमिओ किशिदा के साथ द्विपक्षीय वार्ता. 20:30-21:30 : सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ इटली की पीएम मेलोनी डिनर होस्ट करेंगी.
Tags: G7 Meeting, International news, Prime Minister Narendra ModiFIRST PUBLISHED : June 13, 2024, 21:04 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed