400 किलो सोना $25 मिलियन कैश! भारत में है कनाडा की सबसे बड़ी रॉबरी का आरोपी

Canada Biggest Gold Robbery News: कनाडा के इतिहास की सबसे बड़ी गोल्ड रॉबरी अप्रैल 2023 में अंजाम दी गई थी. ज्यूरिख से उड़ान भरने के तुरंत बाद पियर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कार्गो कंपाउंड से 400 किलो प्योर गोल्ड बार और लगभग 2.5 मिलियन डॉलर मूल्य की फॉरेन करेंसी चोरी हो गईं. इस डकैती का एक संदिग्ध, सिमरन प्रीत पनेसर, चंडीगढ़ के बाहरी इलाके में किराए का घर लेकर परिवार के साथ रहता है.

400 किलो सोना $25 मिलियन कैश! भारत में है कनाडा की सबसे बड़ी रॉबरी का आरोपी