अचानक क्यों उबलने लगा अरब सागर का पानी गुजरात से महाराष्ट्र तक हाई अलर्ट क्या है गैस के इन बुलबुलों का सच
गुजरात तट पर समंदर का पानी रहस्यमयी तरीके से उबलता हुआ पाया गया है. मछुआरों ने इसके वीडियो जारी किए हैं जिनमें पानी बुरी तरह खौलता दिख रहा है. पालघर आपदा प्रबंधन विभाग ने गैस लीक या भूगर्भीय हलचल का अंदेशा जताया है. विशेषज्ञों की टीम जांच में जुटी है और मछुआरों को प्रभावित इलाके से दूर रहने की चेतावनी दी गई है.