सर्दियों में बढ़ती तोंद को कहें अलविदा! कद्दू का क्रीमी सूप देगा स्वाद गर्माहट और फिटनेस तीनों का मज़ा
सर्दियों में बढ़ती तोंद को कहें अलविदा! कद्दू का क्रीमी सूप देगा स्वाद गर्माहट और फिटनेस तीनों का मज़ा
Kaddu Creamy Soup : सर्दियों में बढ़ती भूख और ठंड के असर से वजन बढ़ना आम समस्या बन जाती है. ऐसे में जरूरत होती है ऐसे हेल्दी विकल्प की, जो पेट भी भरे और फिटनेस भी बिगाड़े नहीं. कद्दू का क्रीमी सूप सर्दियों के लिए परफेक्ट डाइट फूड है. यह स्वाद में शानदार, हल्का और पोषक तत्वों से भरपूर होता है. सही मसालों और कम फैट के साथ बना यह सूप वजन कंट्रोल करने के साथ शरीर को गर्म और इम्यूनिटी को मजबूत बनाता है.