केरल और तमिलनाडु के बाद अब कर्नाटक में संवैधानिक संकट! राज्यपाल ने भाषण देने से किया इनकार दिल्ली तक हलचल
Karnataka Governor News: कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने संयुक्त सत्र को संबोधित करने से मना कर दिया है. भाषण के मसौदे में केंद्र सरकार की आलोचना को इसकी मुख्य वजह माना जा रहा है. कानून मंत्री एचके पाटिल के नेतृत्व में एक दल राज्यपाल को मनाने राजभवन पहुंचा है. राज्य में मनरेगा के मुद्दे पर सरकार और विपक्ष के बीच कड़ा मुकाबला होने वाला है. दक्षिण भारत के कई राज्यों में राजभवन और सरकारों के बीच टकराव लगातार बढ़ रहा है.