आधी रात को बॉर्डर पर मची अफरा-तफरी मेघालय पुलिस ने 18 बांग्लादेशियों को दबोचा 5 गाड़ियां जब्त
मेघालय पुलिस ने बुधवार तड़के दावकी बॉर्डर के पास खुफिया इनपुट पर बड़ा ऑपरेशन चलाकर 18 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया. पश्चिम जयंतिया हिल्स जिले में आमलारेम के पास एक वाहन रोककर पहले 4 घुसपैठियों को पकड़ा गया. पूछताछ के बाद चेकिंग पॉइंट बनाकर 3 अन्य वाहनों से 14 और लोगों को पकड़ा गया. गांव के मुखिया और ग्राम रक्षा दल की मदद से 5 वाहन व 5 चालक भी हिरासत में लिए गए.