इराक और वेनेजुएला से दुनिया ले सबक IAF चीफ बोले- सिर्फ ताकत होना काफी नहीं उसे इस्तेमाल करने का दम भी जरूरी!

IAF Chief A P Singh : वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने स्पष्ट किया कि सैन्य शक्ति के बिना कोई भी राष्ट्र सुरक्षित नहीं है. उन्होंने इराक और वेनेजुएला का उदाहरण देते हुए सैन्य मजबूती की वकालत की. आर्थिक ताकत के साथ मजबूत सेना और उसे इस्तेमाल करने की इच्छाशक्ति बहुत जरूरी है. केवल संयम दिखाना अक्सर कमजोरी माना जाता है. हवाई शक्ति ने कई सैन्य ऑपरेशनों में खुद को सबसे निर्णायक साबित किया है.

इराक और वेनेजुएला से दुनिया ले सबक IAF चीफ बोले- सिर्फ ताकत होना काफी नहीं उसे इस्तेमाल करने का दम भी जरूरी!