वो IAS जिसके एक फैसले ने बदली तस्वीर अब हो जाएगी छुट्टी PMO से लेकर राज्य तक चलता था सिक्का

IAS Officers News: साल 2026 में भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के लिए बड़े फेरबदल का साल होने वाला है. इस साल कैबिनेट सचिव टी.वी. सोमनाथन से लेकर दिल्ली और हरियाणा जैसे राज्यों के मुख्य सचिवों समेत देशभर के करीब 300 वरिष्ठ अधिकारी रिटायर्ड हो रहे हैं. हालांकि, कई अधिकारियों का एक्सटेंशन भी मिल सकता है. लेकिन कई ऐसे अधिकारी रिटायर्ड हो जाएंगे, जिनके एक फैसले से नियम-कानून बदल गए. इस रिपोर्ट में हमने उन 60 प्रमुख चेहरों की सूची तैयार की है, जो वर्तमान में केंद्र और राज्य सरकारों के शीर्ष पदों पर बैठे हैं और साल खत्म होते-होते वह विदा ले लेंगे.

वो IAS जिसके एक फैसले ने बदली तस्वीर अब हो जाएगी छुट्टी PMO से लेकर राज्य तक चलता था सिक्का