मुंबई को तिरंगा में रंगेंगे… आखिर हरे रंग की राजनीति क्यों

न्यूज18 के लोकप्रिय शो ‘गूंज’ में मुस्लिम वोट और राजनीति को लेकर जोरदार बहस देखने को मिली. चर्चा के दौरान एक वक्ता ने साफ कहा कि मुसलमान कोई रोबोट नहीं हैं, जिन्हें डर दिखाकर या कमांड देकर वोट दिलवाया जाए. उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज अपने बच्चों की बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को ध्यान में रखकर वोट करता है.शो के दौरान समाजवादी पार्टी की सरकारों पर भी सवाल उठाए गए. AIMIM के नेता शादाब चौहान ने कहा कि सपा चार बार सत्ता में रही, लेकिन मुसलमानों के इलाकों में कितनी पुलिस चौकियां, स्कूल, कॉलेज और अस्पताल खोले गए, इसका जवाब राजनीतिक दलों को देना चाहिए. वहीं कांग्रेस समर्थक तहसीन पूनेवाला ने मुंबई में ‘हरा रंग’ किए जाने को लेकर सवाल पूछते हुए कहा कि अगर किसी को शहर को रंगना ही था तो तिरंगे की बात क्यों नहीं हुई. उन्होंने आरोप लगाया कि रंगों की राजनीति कर असली मुद्दों से ध्यान हटाया जा रहा है.

मुंबई को तिरंगा में रंगेंगे… आखिर हरे रंग की राजनीति क्यों