कांग्रेस मतलब मुसलमान सुधांशु त्रिवेदी का विपक्ष पर तीखा हमला
न्यूज18 के चर्चित शो ‘गूंज’ में राजनीति और सेक्युलरिज़्म को लेकर जोरदार बहस देखने को मिली. चर्चा के दौरान बीजेपी नेता सुधांशु द्विवेदी ने एआईएमआईएम और अन्य दलों की राजनीति पर खुलकर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम नेता बिना किसी नकाब के साफ तौर पर यह कहते हैं कि उनकी पार्टी का नाम मजलिस इत्तेहादुल मुसलमीन है और वे केवल मुसलमानों की बात करेंगे. इसके उलट उन्होंने समाजवादी पार्टी और दूसरी पार्टियों पर आरोप लगाया कि वे सेक्युलरिज़्म का नकाब पहनकर राजनीति करती हैं. सुधांशु द्विवेदी ने कांग्रेस पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि एक वर्ग में यह धारणा बनाई गई है कि कांग्रेस का मतलब मुसलमान और मुसलमान का मतलब कांग्रेस.है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ताकत मुसलमान माने जाते हैं और मुसलमानों की ताकत कांग्रेस बताई जाती है.