सीएम बनते ही एक्शन में एकनाथ शिंदे गोवा में विधायकों की इस हरकत पर जताई नाराजगी और दी चेतावनी

CM Eknath Shinde:  महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गोवा में समर्थित विधायकों के नाच-गाने पर कड़ी आपत्ति जताई है. दरअसल शिंदे के महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री बनने की जानकारी मिलने के बाद गोवा के एक होटल की लॉबी में विधायक नाचने लगे थे. बागी विधायकों का मराठी गीतों पर नाचते हुए एक वीडियो वायरल हो गया.

सीएम बनते ही एक्शन में एकनाथ शिंदे गोवा में विधायकों की इस हरकत पर जताई नाराजगी और दी चेतावनी
मुंबई: महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) अपने विधायकों से नाराज है. दरअसल गुरुवार को जब यह ऐलान हुआ कि एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री राज्य के अगले सीएम होंगे, तो शिंदे समर्थित एमएलए ने गोवा की होटल में जमकर जश्न मनाया. इस दौरान नाच-गाना भी हुआ जिस पर एकनाथ शिंदे ने नाराजगी जताई. शिवसेना के बागी विधायक शिंदे के महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री बनने की जानकारी मिलने के बाद गोवा के एक होटल की लॉबी में नाचने लगे थे. बागी विधायकों का मराठी गीतों पर नाचते हुए एक वीडियो वायरल हो गया. शिंदे ने जहां मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. मुंबई में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के बाद शिंदे शुक्रवार तड़के यहां के निकट डोना पाउला स्थित होटल में लौट आए. वापस लौटने पर शिंदे ने विधायकों द्वारा नृत्य किये जाने को लेकर नाराजगी व्यक्त की और इस पर आपत्ति जताई. शिंदे खेमे के प्रवक्ता एवं शिवसेना के बागी विधायक दीपक केसरकर ने पत्रकारों से कहा, ‘‘बड़े दिल से, हम स्वीकार करते हैं कि इस तरह से नृत्य करना एक गलती थी. यह उन विधायकों के लिए अच्छा नहीं लगता, जो लोगों द्वारा चुने गए हैं और जिनका लक्ष्य महाराष्ट्र की बेहतरी के लिए काम करना है.’’ उन्होंने कहा कि होटल में विधायकों को संबोधित करने के दौरान शिंदे ने उनके नृत्य पर कड़ी आपत्ति जतायी और उनसे यह सुनिश्चित करने को कहा कि भविष्य में ऐसी चीजें न हों. केसरकर ने कहा, ‘‘ऐसी गलतियां खुशी के पलों में होती हैं, लेकिन आदर्श रूप में ऐसा नहीं होना चाहिए.’’ उन्होंने कहा कि बागी विधायकों ने महाराष्ट्र की बेहतरी के लिए भाजपा से हाथ मिलाया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Eknath Shinde, ShivsenaFIRST PUBLISHED : July 01, 2022, 16:57 IST