महिला का 18 सेकेंड के एक वीडियो ने छीन ली शख्स की जान उजड़ गया हंसता-खेलता परिवार कौन-कौन आया सवालों के घेरे में
महिला का 18 सेकेंड के एक वीडियो ने छीन ली शख्स की जान उजड़ गया हंसता-खेलता परिवार कौन-कौन आया सवालों के घेरे में
kerala Viral video : केरल के कोझिकोड में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां 42 साल के युवक ने एक वायरल वीडियो से दुखी होकर अपनी जान दे दी. वीडियो में एक महिला ने उन पर बस यात्रा के दौरान बदसलूकी का आरोप लगाया था. जबकि, वीडियो में दिख रहा है कि महिला कैसे वीडियो बना रही है और वह शख्स उससे दूर भाग रहा है. केरला पुलिस ने अब वीडियो फैलाने वाली महिला शिम्जिता मुस्तफा के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है. मानवाधिकार आयोग ने भी इस मामले में कड़ी जांच के आदेश दिए हैं.