सर्दियों में आपको भी महसूस हो रही ज्यादा थकान! नॉर्मल है या बीमारी का है लक्षण एम्स की प्रोफेसर से जान लें

सर्दी में थकान और आलस की परेशान‍ि‍यां बढ़ जाती हैं. इस मौसम में बीमारियों की शुरुआत हो सकती है, एम्स नई दिल्ली की डॉ. उमा कुमार ने इस मौसम में ऑटोइम्‍यून बीमार‍ियों का खतरा महिलाओं में ज्यादा बताया है, साथ ही विटामिन डी की कमी को इसका मुख्य कारण बताया है.

सर्दियों में आपको भी महसूस हो रही ज्यादा थकान! नॉर्मल है या बीमारी का है लक्षण एम्स की प्रोफेसर से जान लें