दिल्ली हिंसा! शरजील इमाम से मारपीट मामला कोर्ट ने कहा- फुटेज दिखाएं जेल सुप्रींटेंडेंट
दिल्ली हिंसा! शरजील इमाम से मारपीट मामला कोर्ट ने कहा- फुटेज दिखाएं जेल सुप्रींटेंडेंट
दिल्ली हिंसा के आरोपी शरजील इमाम से मारपीट मामले में दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट ने जेल सुप्रींटेंडेंट को तलब किया है, साथ ही 30 जून की 6 से 8 बजे तक की सीसीटीवी फुटेज भी साथ लाने के आदेश दिए हैं.
नई दिल्ली. दिल्ली में हुई हिंसा के आरोपी शरजील इमाम से जेल में हुई मारपीट के मामले में दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट ने बड़ा फैसला लिया है. कोर्ट ने जेल सुप्रींटेंडेंट को घटना के दिन की सीसीटीवी फुटेज अदालत में दाखिल करने का आदेश दिया है. कोर्ट ने तिहाड़ जेल अथॉरिटी से सेल के अंदर और बाहर लगे हुए सीसीटीवी कैमरों के रिकॉर्ड मांगे हैं. इस मामले में कोर्ट ने जेल सुप्रींटेंडेंट को भी तलब किया है. कोर्ट ने कहा है कि जेल सुप्रींटेंडेंट घटना वाले दिन यानी कि 30 जून की 6 बजे से 8 बजे तक की सीसीटीवी फुटेज साथ लेकर कोर्ट आएं. अब कोर्ट इस मामले की अगली सुनवाई 20 जुलाई को करेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Delhi Violence, Sharjeel ImamFIRST PUBLISHED : July 14, 2022, 21:43 IST