3 हजार किमी का सफर तय करेगी भारत जोड़ो यात्रा लेकिन छत्तीसगढ़ से नहीं गुजरेगी
3 हजार किमी का सफर तय करेगी भारत जोड़ो यात्रा लेकिन छत्तीसगढ़ से नहीं गुजरेगी
Bharat jodo Yatra : भारत जोड़ो यात्रा 2 अक्टूबर से शुरू होगी और 148 दिन तक चलेगी. पीएल पुनिया ने बताया कि चुनावी राज्यों से यात्रा गुजरे इसका भी ध्यान रखा गया है. वैसे कुछ चुनावी राज्यों से पद यात्रा नहीं गुजरेगी. इसमें छत्तीसगढ़, गुजरात, हिमाचल प्रदेश भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि संगठन को मजबूत करने पर भी बैठक में चर्चा हुई है. भारत जोड़ो यात्रा केरल से शुरू होगी फिर तमिलनाडु होते हुए कर्नाटक, महाराष्ट्र समेत 12 राज्यो और दो केंद्र शासित प्रदेशों से गुजरेगी. यात्रा करीब तीन हजार किलोमीटर से ज्यादा लंबा सफर तय करेगी. और 148 दिन तक चलेगी.
दिल्ली. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा छत्तीसगढ़ से नहीं गुजरेगी. दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में पद यात्रा की तैयारी के सिलसिले में आज दोपहर में हुई बैठक में यह फैसला किय गया. हालांकि 9 अगस्त से 15 अगस्त देश के हर जिले में पद यात्रा निकालकर कांग्रेस लोगों को साथ जोड़ने का प्रयास करेगी.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष, महासचिव और राज्यों के प्रभारियों की आज दिल्ली में बैठक हुई. बैठक के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पी एल पुनिया ने इस यात्रा के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा भारत जोड़ो यात्रा केरल से शुरू होगी फिर तमिलनाडु होते हुए कर्नाटक, महाराष्ट्र समेत 12 राज्यो और दो केंद्र शासित प्रदेशों से गुजरेगी. यात्रा करीब तीन हजार किलोमीटर से ज्यादा लंबा सफर तय करेगी. और 148 दिन तक चलेगी.
148 दिन की यात्रा
पी एल पुनिया ने बताया बैठक में यह भी तय हुआ है कि पद यात्रियों को कैसे चुने. यात्रा के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे. उन्होंने बताया कि यात्रा 2 अक्टूबर से शुरू होगी और 148 दिन तक चलेगी. पीएल पुनिया ने बताया कि चुनावी राज्यों से यात्रा गुजरे इसका भी ध्यान रखा गया है. वैसे कुछ चुनावी राज्यों से पद यात्रा नहीं गुजरेगी. इसमें छत्तीसगढ़, गुजरात, हिमाचल प्रदेश भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि संगठन को मजबूत करने पर भी बैठक में चर्चा हुई है.
राहुल-प्रियंका होंगे शामिल
छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा भारत जोड़ो पद यात्रा में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी शामिल होंगे. 12 राज्यो जहां से यात्रा गुजरेगी वहां के प्रदेश अध्यक्ष और पड़ोसी राज्यों के अध्यक्ष यात्रा में कैसे शामिल होगे इस पर भी बातचीत हुई है. उन्होंने कहा यात्रा के जरिए देश के लोगों को जोड़ने का प्रयास है. 9 अगस्त से 15 अगस्त तक हर जिले में भी यात्रा निकाली जाएगी. आज़ादी में कांग्रेस के योगदान और आज लोगों में जो नफरत भाजपा फैला रही है, उसे कैसे खत्म करें यह बताना यात्रा का मुख्य उद्देश्य है. साथ ही लोगो को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा. मरकाम ने कहा कांग्रेस के पक्ष में यात्रा के जरिए माहौल बनाना भी एक उद्देश्य है. अपने दिल्ली दौरे के बारे में उन्होंने कहा पार्टी नेतृत्व से मुलाकात की है. संगठन के चुनाव जल्द हों ताकि ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ता जुड़ सकें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Chhattisgarh Congress, Raipur newsFIRST PUBLISHED : July 14, 2022, 21:25 IST