मुफ्त बूस्टर डोज पर पीएम मोदी का बयान कहा-स्वस्थ्य भारत का निर्माण होगा
मुफ्त बूस्टर डोज पर पीएम मोदी का बयान कहा-स्वस्थ्य भारत का निर्माण होगा
PM Narendra Modi on booster dose: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि कोरोना की बूस्टर खुराक लगाने से भारत में वैक्सीनेशन का दायरा बढ़ेगा और स्वस्थ्य भारत का निर्माण हो सकेगा. उन्होंने कहा कि इस दिशा में कैबिनेट का फैसला बहुत अच्छा है. दरअसल, 18 साल से ऊपर के सभी नागरिकों को केंद्र सरकार ने 75 दिनों तक कोरोना की बूस्टर खुराक मुफ्त में देने का फैसला किया है.
हाइलाइट्सपीएम मोदी ने कहा, कोविड-19 की बूस्टर डोज देश के लोगों को और अधिक स्वस्थ बनाएगी 15 जुलाई से 75 दिनों तक बूस्टर डोज के लिए अभियान चलाया जाएगा
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि 18 साल से अधिक उम्र के सभी नागरिकों को कोविड-19 के टीके की निशुल्क एहतियाती खुराक देने के सरकार के फैसले से भारत में टीकाकरण अभियान का दायरा बढ़ेगा और इसके परिणामस्वरूप एक स्वस्थ देश का निर्माण होगा. केंद्र सरकार ने ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत 15 जुलाई से अगले 75 दिनों के लिए सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों को कोविड-19 टीके की निशुल्क एहतियाती खुराक दिए जाने का फैसला किया है.
18 साल से ऊपर को मुफ्त बूस्टर डोज
इससे पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देश में 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर कोविड रोधी टीके की एहतियाती खुराक मुफ्त लगाने के प्रस्ताव को बुधवार को मंजूरी प्रदान कर दी. सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह जानकारी दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में टीकाकरण एक प्रभावी उपाय है. मंत्रिमंडल के आज के फैसले से भारत में टीकाकरण का विस्तार होगा और स्वस्थ्य राष्ट्र बनाने में मदद मिलेगी.
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक देश में 18-59 आयु वर्ग के 77.10 करोड़ लोगों में से अब तक एक प्रतिशत से भी कम लोगों ने कोविड-19 की एहतियाती खुराक लगवाई है. गौरतलब है कि भारत ने 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए 10 अप्रैल से कोविड-19 की एहतियाती खुराक देने का अभियान शुरू किया था.
आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में मुफ्ट वैक्सीन
इससे पहले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, भारत आजादी के 75 वीं वर्षगाठ मना रहा है. आजादी के अमृत काल के अवसर पर यह निर्णय लिया गया है कि 15 जुलाई 2022 से अगले 75 दिनों तक 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को मुफ्त में बूस्टर खुराक दी जाएगी. देश में बुधवार की सुबह समाप्त हुए 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 16,906 नए केस दर्ज किए गए हैं. इन 24 घंटे के दौरान कोरोना से 45 व्यक्तियों की मौत हो गई. देश में इस दौरान 15,447 मरीज संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो गए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Booster Dose, Corona, Corona news, Corona vaccine, PM ModiFIRST PUBLISHED : July 13, 2022, 21:14 IST