कनाडा के बीच आया वियतनाम तभी आई एक ऐसी मुसीबत बर्बाद हो गई युवक की जिंदगी

अपना सपना सच करने के लिए करमिंदर रात-दिन इंटरनेट पर कनाडा जाने के तरीके खोजता रहता. इसी बीच, करमिंदर को इंटरनेट पर जगजीत सिंह उर्फ जग्‍गी नामक एक ऐसे शख्‍स का मोबाइल नंबर मिल गया. अब जगजीत के जाल में फंसकर करमिंदर की जिंदगी कैसे बर्बाद हुई, जानने के लिए पढ़ें आगे...

कनाडा के बीच आया वियतनाम तभी आई एक ऐसी मुसीबत बर्बाद हो गई युवक की जिंदगी
Airport News: कनाडा के सपनों के बीच आए वियतनाम में अचानक एक ऐसी मुसीबत सामने आ खड़ी हुई, जिसने एक 22 वर्षीय युवक की जिंदगी को बर्बादी की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया. दरअसल, आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस स्‍टेशन के लॉकअप पर आकर थमने वाली इस कहानी की शुरूआत गुरदासपुर (पंजाब) के गांव दरपुर से शुरू होती है. चंद दिनों पहले उम्र की 22वीं दहलीज पर कदम रखने वाला करमिंदर सिंह इसी गांव का वाशिंदा था. पंजाब के तमाम नौजवानों की तरह करमिंदर भी बेहत जिंदगी की आस में कनाडा जाने का सपना अपने मन में पाले हुए था. अपने सपने को सच करने के लिए करमिंदर रात-दिन इंटरनेट पर कनाडा जाने के तरीके खोजता रहता. इसी बीच, करमिंदर को इंटरनेट पर जगजीत सिंह उर्फ जग्‍गी नामक एक ऐसे शख्‍स का मोबाइल नंबर मिल गया, जो लोगों कनाडा भेजने का सब्‍जबाग दिखाता था. करमिंदर ने बिना देरी कि जगजीत को कॉल लगा दी. यह भी पढ़ें: एक्‍स्‍ट्रा अदाएं और इशारे पड़ गए भारी, हुई तलाशी तो… फटी रह गईं सबकी आंखें, 3 युवतियों सहित 4 अरेस्‍ट… बैगेज बेल्‍ट पर अपने सामान का इंतजार कर रही तीन युवतियां और एक युवक इशारों से बातें करते हुए टर्मिनल के एग्जिट गेट पर अपनी निगाह बनाए हुए थे. इनकी हरकतों को भांपने के बाद कस्‍टम अफसरों ने इनको जांच के लिए रोका और फिर… पूरी कहानी जानने के लिए क्लिक करें. पहली ही बातचीत में जगजीत ने करमिंदर को न केवल कनाडा भेजने का भरोसा दिला दिया, बल्कि उसे वहां काम दिलाने का भी वादा कर दिया. कुछ दौर की बातचीत के बाद दोनों के बीच यह तय हुआ कि जगजीत कनाडा के वीजा का बंदोबस्‍त कर करमिंदर को वियतनाम के रास्‍ते कनाडा भेजेगा. इस काम के एवज में करमिंदर 14 लाख रुपए का भुगतान जगजीत को करेगा. डील के मुताबिक, करमिंदर ने 14 लाख रुपए के साथ अपना पासपोर्ट जगजीत सिंह को सौंप दिया. वहीं, कुछ दिनों के बाद जगजीत सिंह ने कनाडा और वियतनाम के वीजा के साथ करमिंदर का पासपोर्ट उसको सौंप दिया. 28 जून को करमिंदर दिल्‍ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट से वियतनाम के हनोई शहर के लिए तो रवाना हो गया, लेकिन हनोई से कनाडा जाने की कोशिश के दौरान वह पकड़ा गया. वियतनाम की सुरक्षा एजेंसियों ने जांच में पाया कि कनाडा का वीजा फर्जी है, जिसके बाद उसे आईजीआई एयरपोर्ट के लिए डिपोर्ट कर दिया गया. यह भी पढ़ें: 11 साल के बच्‍चे ने CISF को दिखाया आइना, किया कुछ ऐसा, हलक में अटकीं तमाम सुरक्षा एजेंसियों की सांसें… देश के संवेदनशील एयरपोर्ट में गिने जाने वाले अहमदाबाद एयरपोर्ट से सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला सामने आया है. इस बार, 11 साल के एक बच्‍चे ने सुरक्षा एजेंसियों को आइना दिखाया है. क्‍या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें. वहीं आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचते ही ब्‍यूरो ऑफ इमिग्रेशन ने अफसर ने करमिंदर को हिरासत में लेकर आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं, प्रारंभिक पूछताछ के बाद आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने करमिंदर के खिलाफ भारतीय न्‍याय संहिता और पासपोर्ट एक्‍ट की विभिन्‍न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, इस मामले में करविंदर में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. करविंदर के खुलासे जानने के लिए ‘Airport: खुलासा सुन सुरक्षा एजेंसियां रह गई दंग, पंजाब-यूपी के कई ठिकानों में हुई छापेमारी, अबतक 3 अरेस्‍ट’ पर करें क्लिक . Tags: Airport Diaries, Airport Security, Aviation News, Delhi airport, Delhi police, IGI airportFIRST PUBLISHED : July 10, 2024, 07:57 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed