VIDEO: कुर्सियां तोड़ीं बोतलें फेंकी और पोस्टर फाड़े मेसी के चलते अफरा-तफरी फैंस-पुलिस की झड़प
VIDEO: कुर्सियां तोड़ीं बोतलें फेंकी और पोस्टर फाड़े मेसी के चलते अफरा-तफरी फैंस-पुलिस की झड़प
अर्जेंटीना के सुपरस्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी से मिलने के लिए कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम पहुंचे फैंस ने जमकर हंगामा किया. फैंस ने सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में घुसने की कोशिश की और कुछ ने तो स्टेडियम की कुर्सियों को भी तोड़ दिया. दरअसल, फैंस मेसी से मिलने के लिए उत्साहित थे, लेकिन जब उन्हें यह जानकारी मिली कि मेसी को होटल की ओर भेज दिया गया, तो उनकी नाराजगी बढ़ गई.फैंस काफी निराश थे क्योंकि वे मेसी से मिल नहीं पाए और उन्हें सही से देख भी नहीं सके.देखें यह हंगामा और जानिए क्यों मेसी के फैंस इतने नाराज हो गए.