यूपी से बेहतर मॉडल देंगे एनकाउंटर करने से नहीं हिचकेंगे : कर्नाटक के मंत्री ने अपराधियों को चेताया
यूपी से बेहतर मॉडल देंगे एनकाउंटर करने से नहीं हिचकेंगे : कर्नाटक के मंत्री ने अपराधियों को चेताया
Praveen Nettaru Murder: 26 जुलाई की रात को जिला भाजपा युवा मोर्चा समिति के सदस्य प्रवीण नेत्तारू(32) की बेल्लारे में उसकी दुकान के सामने मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी थी.
बेंगलुरु. कर्नाटक के एक वरिष्ठ मंत्री ने चेतावनी दी है कि राज्य सरकार असामाजिक तत्वों और अपराधियों से निपटने में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार से पांच गुना आगे होगी और कानून-व्यवस्था बहाल करने के लिए मुठभेड़ों को अंजाम देने से नहीं हिचकेगी. कर्नाटक के उच्च शिक्षा मंत्री अश्वथ नारायण ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के युवा मोर्चा नेता प्रवीण नेत्तारू की हत्या के बाद फैले तनाव के मद्देनजर राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अत्यधिक उपायों की चेतावनी देते हुए यह बयान दिया.
अश्वथ नारायण ने कहा, ‘उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा, लेकिन यह हमारे कार्यकर्ताओं और लोगों की इच्छा है कि ऐसी घटनाएं न हों. उनकी इच्छा के अनुसार कार्रवाई होगी, अपराधी पकड़े जाएंगे. चाहे वह मुठभेड़ ही क्यों ना हो, हम उत्तर प्रदेश से पांच कदम आगे बढ़ेंगे. हम यूपी से बेहतर मॉडल देंगे. कर्नाटक एक प्रगतिशील राज्य और एक मॉडल राज्य है, हमें किसी का अनुसरण करने की जरूरत नहीं है.’
अश्वथ नारायण का यह बयान ऐसे समय में आया है, जबकि एक दिन पहले 28 जुलाई को ही कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा था कि राज्य में जरूरत पड़ने पर सांप्रदायिक ताकतों से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मॉडल को अपनाया जाएगा. अपनी सरकार के कार्यकाल का पहला वर्ष पूरा होने के अवसर पर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बोम्मई ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मौजूदा स्थिति के अनुसार, योगी सही निर्णय ले रहे हैं, लेकिन कर्नाटक में मुद्दों से निपटने के लिए कई विनियमन तंत्र हैं.
उन्होंने दोहराया कि हालांकि, अगर जरूरत पड़ी तो योगी के मॉडल को अपनाया जाएगा. भाजपा कार्यकर्ता प्रवीण कुमार नेत्तारू की हत्या के बाद मुख्यमंत्री योगी के मॉडल को अपनाने के लिए दबाव डाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में व्यवस्था को बाधित करने के लिए एक संगठित नेटवर्क है.
भाजपा नेता की हत्या के मामले में पीएफआई से संबंधित दो लोग गिरफ्तार
इस बीच, कर्नाटक पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के युवा मोर्चा नेता प्रवीण नेत्तारू की हत्या के मामले में बृहस्पतिवार को दक्षिण कन्नड़ जिले से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों का संबंध पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से होने का संदेह है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जिले में सुलिया तालुक के बेल्लारे के जाकिर (29) और मोहम्मद शफीक (27) के रूप में हुई है.
गौरतलब है कि 26 जुलाई की रात को जिला भाजपा युवा मोर्चा समिति के सदस्य प्रवीण नेत्तारू(32) की बेल्लारे में उसकी दुकान के सामने मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी थी. भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता पुत्तूर के पास बेल्लारे में ब्रॉयलर की दुकान चलाते थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: BJP, KarnatakaFIRST PUBLISHED : July 29, 2022, 21:06 IST