दिल्लीवालों हो जाओ सतर्क इन रूट पर रोकी गाड़ी तो झेलनी पड़ेगी फजीहत
दिल्लीवालों हो जाओ सतर्क इन रूट पर रोकी गाड़ी तो झेलनी पड़ेगी फजीहत
Delhi Traffic Advisory: देश की राजधानी होने के नाते दिल्ली में आए दिन नेश्नल और इंटरनेशनल लेवल के कार्यक्रमों का आयोजन होता रहता है. इस तरह के आयोजनों को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से एडवायजरी जारी की जाती रहती है.
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में इन दिनों इंटरनेशनल प्रोग्राम की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं. दो सप्ताह तक चलने वाले इस कार्यक्रम में लाखों की तादाद में लोगों के शामिल होने की संभावना है. इसे देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस भी तैयारियों में जुटी है, ताकि मेहमानों के साथ ही आमलोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े. दरअसल, दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में दो सप्ताह तक चलने वाले इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (आईआईटीएफ) से पहले ट्रैफिक एडवायजरी जारी की है. इसका उद्देश्य ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखना है, ताकि किसी तरह की अव्यवस्था न फैले.
बता दें कि इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर 14 से 27 नवंबर तक प्रगति मैदान में आयोजित किया जा रहा है. एक अनुमान के मुताबिक, इसमें प्रतिदिन लगभग 60,000 लोगों के आने की उम्मीद है. वीकेंड और छुट्टियों के दिनों में ट्रेड फेयर में आने वाले लोगों की संख्या 1.5 लाख तक पहुंच सकती है. ट्रैफिक एडवायजरी के अनुसार, मथुरा रोड, भैरों मार्ग, रिंग रोड, शेरशाह मार्ग और पुराना किला रूट पर ट्रैफिक की आशंका है. ट्रैफिक पुलिस ने मेले में न आने वाले लोगों को सलाह दी गई है कि यदि वह परेशानी मुक्त और आराम से अपने डेस्टिनेशन तक पहुंचना चाहते हैं तो इन रूट से बचें और इनकी जगह अल्टरनेट मार्ग का इस्तेमाल करें.
दिल्लीवालों के लिए गुरुवार का दिन बहुत भारी, घर से पूरी तैयारी के साथ निकलें, हालात बहुत ज्यादा खराब होने के आसार
19 नवंबर से भीड़ बढ़ने की संभावना
इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का समय सुबह 10 बजे से शाम 7.30 बजे तक रहेगा. ट्रेड फेयर 1,07,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैले भारत मंडपम कॉम्प्लेक्स के नवनिर्मित हॉल में आयोजित किया जा रहा है. आईआईटीएफ-2024 के कमर्शियल डे 14-18 नवंबर तक रहेंगे. सामान्य लोग 19 से 27 नवंबर तक ट्रेड फेयर में एंट्री कर सकेंगे. ऐसे में 19 नवंबर से प्रगति मैदान और उस तरफ जाने वाले रूट पर भीड़ काफी बढ़ने की संभावना है.
यहां गाड़ी खड़ी की तो झमेला
इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में गेट नंबर 5-ए, 5-बी, 7, 8 और 9 से एंट्री नहीं हो सकेगी. लोग गेट नंबर 1, 4, 6 और 10 से प्रवेश कर सकते हैं, जबकि एक्जीबिटर गेट नंबर 1, 4, 5-बी और 10 से एंट्री कर सकेंगे. मीडिया वालों को एंट्री गेट 5-बी से अंदर जाने की अनुमति होगी, जबकि आईटीपीओ अधिकारी गेट नंबर 1 और 9 से अंदर जा सकते हैं. किसी भी दिन शाम 5.30 बजे के बाद प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. प्रगति मैदान के आसपास सुचारू ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए मथुरा रोड या भैरों मार्ग पर किसी भी वाहन को रुकने या खड़ा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसके अलावा शेरशाह मार्ग, पुराना किला मार्ग, भगवान दास रोड या तिलक मार्ग पर किसी भी वाहन को खड़ा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को प्रगति मैदान तक पहुंचने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने की सलाह दी है.
Tags: Delhi news, Delhi Traffic AdvisoryFIRST PUBLISHED : November 14, 2024, 16:51 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed