Success Story: रेगिस्तान में सेब-बादाम उगाकर रचा इतिहास जानें महिला किसान संतोष की कहानी

Success Story: राजस्थान के सीकर जिले के छोटे से गांव बेरी की रहने वाली संतोष खेदड़ ने खेती में नवाचार कर मिसाल कायम की है. बंजर और रेगिस्तानी जमीन पर सेब और बादाम जैसी फसलों की सफल खेती कर उन्होंने न सिर्फ लाखों की आमदनी हासिल की, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर पहचान भी बनाई. आधुनिक तकनीक, ड्रिप सिंचाई और नई किस्मों के प्रयोग से संतोष आज सालाना लगभग 40 लाख रुपये कमा रही हैं. उनकी इसी असाधारण उपलब्धि के चलते उन्हें गणतंत्र दिवस समारोह के लिए राष्ट्रपति भवन से विशेष आमंत्रण मिला है, जो पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है.

Success Story: रेगिस्तान में सेब-बादाम उगाकर रचा इतिहास जानें महिला किसान संतोष की कहानी