दूसरे राउंड में भी टॉप पर पहुंचे ऋषि सुनक ब्रिटेन का अगला पीएम बनने की रेस में सबसे आगे

Rishi Sunak wins second round of voting: भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटिश पीएम की रेस के दूसरे दौर में भी सबसे आगे हैं. अपनी पार्टी के अंदर दूसरे राउंड की वोटिंग में उन्हें 101 सांसदों को समर्थन मिला.

दूसरे राउंड में भी टॉप पर पहुंचे ऋषि सुनक ब्रिटेन का अगला पीएम बनने की रेस में सबसे आगे
हाइलाइट्सभारतीय मूल के ऋषि सुनक को दूसरे राउंड में 101 सांसदों का समर्थन मिला कंजरवेटिव पार्टी के नेता के रूप में पहले राउंड में भी वे रहे थे टॉप पर नई दिल्ली. जिस रफ्तार से ऋषि सुनक को कंजरवेटिव पार्टी के सांसदों का समर्थन मिल रहा है, उस हिसाब से ऐसा लग रहा है कि यह भारतवंशी ब्रिटेन का अगला पीएम बन सकते हैं. वे अपनी पार्टी के अंदर दूसरे राउंड की वोटिंग में सबसे टॉप पर हैं. गुरुवार को हुए दूसरे राउंड की वोटिंग में ऋषि सुनक को 101 वोट प्राप्त हुए जबकि उनकी निकट प्रतिद्वंद्वी पेन्नी मॉर्डान्ट को 83 वोट मिले. इसका मतलब है कि ऋषि सुनक ने अपनी पार्टी पर जबर्दस्त पकड़ बना ली है. भारतीय मूल की सुएला ब्रेवरमैन रेस से बाहर दूसरे राउंड की वोटिंग में एक अन्य भारतवंशी सुएला ब्रेवरमैन इस रेस से बाहर हो गई हैं. सुएला ब्रेवरमैन को दूसरे राउंड की वोटिंग में मात्र 27 वोट मिले हैं. अब सिर्फ पांच कैंडिडेट रह गए हैं. गुरुवार की वोटिंग में पेन्नी मॉर्डान्ट को 83, लिज ट्रास को 64, केमी बेडेनोक को 49 और टॉम टुजैन्ट को 32 वोट मिले हैं.  इन पांच उम्मीदवारों में अभी 3 और उम्मीदवार बाहर होंगे. इसके बाद दो कैंडिडेट के बीच चुनाव होगा. इसमें जिस उम्मीदवार को ज्यादा वोट मिलेंगे वे अक्टूबर में ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन के उत्तराधिकारी होंगे. दूसरे दौर की वोटिंग में बाहर हुई भारतीय मूल की सुएला ब्रेवरमैन अगर ऋषि सुनक को समर्थन देती हैं तो उनकी स्थिति और मजबूत हो जाएगी. पहले राउंड की वोटिंग में ऋषि सुनक को सबसे ज्यादा 88 वोट मिले थे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | FIRST PUBLISHED : July 14, 2022, 21:19 IST