खुशखबरी! सेब के पैकेजिंग मैटिरियर पर लागू 18% जीएसटी में से 6% चुकाएगी राज्य सरकार

सेब बागवानों के विरोध के बाद सरकार ने लिया बढ़ा फैसला, अब पुरानी जीएसटी दरों पर ही बागवानों को उपलब्‍ध करवाया जाएगा बारदाना, बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने की घोषणा.

खुशखबरी! सेब के पैकेजिंग मैटिरियर पर लागू 18% जीएसटी में से 6% चुकाएगी राज्य सरकार
शिमला. हिमाचल प्रदेश में सेब बागवान पैकेजिंग मैटियरल पर लागू किए 18 फीसदी जीएसटी को वापस लेने की मांग पर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी बीच राज्य सरकार ने फैसला किया है कि बारदाना पर 6 प्रतिशत जीएसटी बढ़ौतरी का खर्च राज्य सरकार उठाएगी. बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि बागवानों को बारदाने पर 18 प्रतिशत जीएसटी देना पड़ रहा था, इसको देखते हुए राज्य सरकार ने बागवानों को जीएसटी में 6 प्रतिशत की छूट देते हुए बढ़ी हुई जीएसटी की दर को स्वयं वहन करने का निर्णय लिया है. ठाकुर ने कहा कि बागवानों को अब बारदाना 12 प्रतिशत जीएसटी की पुरानी दर पर ही उपलब्ध करवाया जाएगा, इस सम्बंध में एचपीएमसी औऱ हिमफैड को निर्देश जारी कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि तीन निजी कम्पनियां विभाग से सम्बद्ध है, जो बागवानों को बारदाना उपलब्ध करवाती है, वह भी पुरानी जीएसटी दरों पर ही बागवानों को बारदाना उपलब्ध करवाएगी. बागवानी मंत्री ने कहा कि मंत्रिमंडल ने वर्ष 2022 के लिए सेब, आम और नींबू प्रजाति के फल जैसे किन्नू, माल्टा, संतरा तथा गलगल की खरीद के लिए मंडी मध्यस्तता योजना के विस्तार को मंजूरी देने के साथ बीते वर्ष की तुलना में खरीद में समर्थन मूल्य में एक रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ोतरी की है. गौरतलब है कि पैकेजिंग मैटिरियल पर बढ़ी जीएसटी की दरों को लेकर हिमाचल प्रदेश के सेब बागवानों में लगातार रोष देखा जा रहा था. इसको लेकर कई इलाकों में प्रदर्शन भी किया गया. जिसके बाद सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए जीएसटी की दरों को खुद वहन करने का फैसला दिया है. मंत्री ने दिया आश्वासन वीरवार को शिमला स्थित राज्य सचिवालय में जुब्बल-कोटखाई क्षेत्र के बागवानों का एक प्रतिनिधिमण्डल ने भी बागवानी मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर से इस संबंध में मुलाकात की. बागवानी मंत्री ने प्रतिनिधिमण्डल को आश्वासन दिया कि राज्य सरकार बागवानों की समस्याओं का समाधान करने के लिए संवेदनशील है और सेब सीजन के दौरान बागवानों को किसी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी और उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Apple, Himachal newsFIRST PUBLISHED : July 14, 2022, 21:06 IST