दिवाली पर एमपी में दिखेगा गुलाबी ठंड का असर इन जिलों में गिरेगा रात का पारा
दिवाली पर एमपी में दिखेगा गुलाबी ठंड का असर इन जिलों में गिरेगा रात का पारा
Mp Weather Update: दिवाली पर मध्य प्रदेश में गुलाबी ठंड का असर देखने को मिलेगा, जिससे रात का पारा गिर सकता है. विशेष रूप से कुछ जिलों में ठंडक में वृद्धि होगी जानिए मौसम का हाल और अपने दिवाली के कार्यक्रमों को उसके अनुसार तैयार करें.
भोपाल. दिवाली से पहले प्रदेश के अधिकांश जिलों के रात के तापमान में गिरावट देखने को मिली है. मौसम विभाग के अनुसार, दिवाली पर दिन के समय ठंडी हवाओं के साथ ही रात को ठिठुरन का अहसास हो सकता है. वहीं दिवाली के बाद रात के तापमान में और अधिक गिरावट देखने को मिलेगी. बुधवार को राजधानी भोपाल में दिन के समय तापमान ज्यादा होने के बावजूद लोगों को हल्की ठंडक का एहसास होता रहा.
मौसम विभाग का कहना है कि दिवाली तक मौसम शुष्क बना रहेगा उसके बाद ठंड अपना असर दिखना शुरू करेगी. मौसम के इन अलग-अलग रंगों को लेकर मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल दक्षिणी छत्तीसगढ़ और इससे लगे उड़ीसा के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है, जो कि दक्षिण दिशा की ओर झुका हुआ है. इसके चलते प्रदेश के पूर्वी और दक्षिण पूर्वी हिस्सों के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है.
बुधवार को प्रदेश के ज्यादातर शहरों में रात का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री के करीब और उससे कम दर्ज किया गया. वहीं आने वाले दिनों में मौसम विभाग ने न्यूनतम तापमान में और अधिक गिरावट के आसार जताए हैं. मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजधानी भोपाल में दिन का अधिकतम तापमान 33 डिग्री से ज्यादा दर्ज हुआ. वहीं रात के न्यूनतम तापमान में भी वृद्धि देखने को मिली है.
रात के तापमान में लगातार गिरावट
मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिवाली तक वैसे तो मौसम साफ रहेगा, लेकिन उसके बाद ठंड बढ़ती हुई दिखाई दे सकती हैं. बीते दिनों प्रदेश के कई जगहों पर हल्की बारिश देखी गई है और कहीं पर धूप खिली हुई नजर आयी. वहीं कुछ जगहों पर धूप ज्यादा तेज होने के कारण गर्मी का एहसास होता रहा. हालांकि, प्रदेश में रात के तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है.
खजुराहो में पारा 37 डिग्री के पार
मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को प्रदेश का दिन का अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस खजुराहो जिले में दर्ज किया गया. इसके अतिरिक्त गुना में 36.5 डिग्री और ग्वालियर में 36.4 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं प्रदेश में रात का सबसे कम तापमान पचमढ़ी में 14.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
भोपाल में मौसम साफ
बता दें, फिलहाल प्रदेश के दक्षिणी और पूर्वी हिस्से में बने सर्कुलेशन सिस्टम के कारण नमी आ रही है. हालांकि इसका असर बारिश के रूप में नहीं देखने को मिलेगा. साथ ही भोपाल सहित अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ रहेगा. भोपाल में मौसम साफ रहने से रात का पारा भी गिरने के आसार है.
Tags: Bhopal news, Bhopal weather, Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news, MP Weather Alert, MP weather forecastFIRST PUBLISHED : October 31, 2024, 06:18 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed