Dhoraji Assembly Election 2022: भाजपा का गढ़ मानी जाती थी धोराजी सीट कांग्रेस का एक दशक से कब्‍जा हैट्र‍िक लगाने की चुनौती जानें

Dhoraji Assembly Election: धोराजी विधानसभा सीट कभी भाजपा के बड़े गढ़ के रूप में मानी जाती रही है. भाजपा व भाजस ने यहां से लगातार 8 चुनाव जीते हैं. लेक‍िन अब एक दशक से इस सीट पर कांग्रेस का वर्चस्‍व बना हुआ है. इस सीट पर कांग्रेस ने 2012 में बीजेपी के गढ़ में सेंध लगाकार कब्‍जा क‍िया था जोक‍ि एक दशक से बरकरार है. इस बार कांग्रेस हैट्र‍िक लगाने की तैयारी में जुटी है. वहीं भाजपा अपने खोए हुए वर्चस्‍व को कायम करने की कोश‍िश में है. कांग्रेस ने सीट‍िंग व‍िधायक ललित वासोया, भाजपा ने महेंद्रभाई पडालिया और आम आदमी पार्टी ने विपुल साखिया पर बड़ा दांव खेला है.

Dhoraji Assembly Election 2022: भाजपा का गढ़ मानी जाती थी धोराजी सीट कांग्रेस का एक दशक से कब्‍जा हैट्र‍िक लगाने की चुनौती जानें
हाइलाइट्सBJP ने इस सीट से जीते सबसे ज्‍यादा 8 चुनाव2012 से पहले भाजपा के बड़े गढ़ के रूप में थी ये सीटदो बार से कांग्रेस लहरा रही जीत का परचम धोराजी. गुजरात (Gujarat) के राजकोट ज‍िले की धोराजी विधानसभा सीट (Dhoraji Assembly Seat) कभी भाजपा के बड़े गढ़ के रूप में मानी जाती रही है. भाजपा व भाजस ने यहां से लगातार 8 चुनाव जीते हैं. लेक‍िन अब एक दशक से इस सीट पर कांग्रेस का वर्चस्‍व बना हुआ है. इस सीट पर कांग्रेस ने 2012 में बीजेपी के गढ़ में सेंध लगाकार कब्‍जा क‍िया था जोक‍ि एक दशक से बरकरार है. इस बार कांग्रेस जहां हैट्र‍िक लगाने की तैयारी में जुटी है. वहीं, भाजपा अपने खोए हुए वर्चस्‍व को कायम करने की कोश‍िश में है. कांग्रेस ने अपने सीट‍िंग व‍िधायक ललित वासोया पर ही भरोसा जताते हुए उनको चुनावी मैदान में उतार द‍िया है. दूसरी तरफ भाजपा ने महेंद्रभाई पडालिया और आम आदमी पार्टी ने विपुल साखिया पर बड़ा दांव खेला है. इस सीट पर पहले चरण में 1 द‍िसंबर को मतदान होगा. Khedbrahma Assembly Election 2022: खेडब्रह्मा ST सीट पर कांग्रेस का वर्चस्‍व कायम, 33 साल से BJP को मिल रही श‍िकस्‍त, जानें स‍ियासी गण‍ित धोराजी विधानसभा सीट (Dhoraji Assembly Seat) इस सीट पर 2017 का चुनाव कांग्रेस के ललित वासोया ने जीता था. ललित वासोया ने अपने न‍िकट प्रत‍िद्वंदी भाजपा के हरिभाई पटेल को 25,085 मतों के अंतराल से हराया था. वासोया को 85,070 वोट पड़े थे जबक‍ि भाजपा के पटेल को मात्र 59,985 मत ही हास‍िल हुए थे. साल 2012 का चुनाव भी कांग्रेस ने ही जीता था. कांग्रेस के विठ्ठलभाई हंसराजभाई राडिया ने बीजेपी के पटेल हरिलाल माधवजीभाई 2,943 वोटों के अंतराल से मात देकर जीत दर्ज की थी. खास बात यह है क‍ि यहां पर कांग्रेस 1972 से लंबे अंतराल के बाद जीती थी. अहम बात यह है क‍ि 2012 के चुनाव से पहले यह सीट भाजपा के बड़े गढ़ के रूप में ही देखी जाती थी. 1975 से 2007 के बीच हुए 8 चुनावों जहां भाजपा ने 7 और भारतीय जनसंघ ने एक चुनाव जीत कर वर्चस्‍व कायम रखा था. केवल 1975 के चुनाव में भारतीय जनसंघ के ट‍िकट पर भट्ट अशोक कुमार चंदुलाल ने कांग्रेस को हराकर पहली जीत हास‍िल की थी. इसके बाद वह सभी 7 चुनावों में लगातार जीत का परचम लहराते रहे थे. लेक‍िन भाजपा के हाथ से यह सीट 2012 में फ‍िसलकर कांग्रेस के हाथ में चली गयी थी ज‍िस पर उसका कब्‍जा बरकरार है. स‍िर्फ 1972 में कांग्रेस के नथालाल गोखलदास पटेल ने न‍िर्दलीय प्रत्‍याशी रामजी भुराभाई मावानी को 5,844 मतों से मात देकर जीत दर्ज की थी. इसके बाद के सभी चुनावों में 2007 तक कांग्रेस को श‍िकस्‍त म‍िलती रही थी. धोराजी सीट पर कुल मतदाताओं संख्‍या 2.68 लाख से ज्‍यादा धोराजी विधानसभा सीट (Dhoraji Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्‍या 268475 है. इनमें से 138708 पुरूष और 129766 मह‍िला मतदाता हैं. इस सीट पर अन्‍य मतदाताओं की संख्‍या 1 है. गुजरात में कुल वोटरों की संख्‍या पर नजर डाली जाए तो यह 4,90,89,765 है. इनमें 2,53,36,610 पुरूष, 2,37,51,738 मह‍िला और 1,417 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. इस बार कुल 27,943 सर्व‍िस वोटर भी हैं. इससे कुल मतदाता इस बार 4,91,17,308 हैं. पोरबंदर लोकसभा सीट पर बीजेपी का वर्चस्‍व धोराजी विधानसभा चुनाव राजकोट ज‍िले (Rajkot District) और पोरबंदर संसदीय सीट (Porbandar Lok Sabha Seat) के अंतर्गत है. इस सीट से भाजपा के रमेशभाई लवजीभाई धडुक ने 2019 का आम चुनाव जीता था. धुडक को 563,881 वोट म‍िले थे जबक‍ि कांग्रेस के ललित वसोया को 334,058 वोट पड़े थे. दोनों के बीच जीत हार का अंतराल 2,29,823 मतों का रहा था. राज्‍य की सभी 182 सीटों पर दो चरणों में होंगे चुनाव बताते चलें क‍ि गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों में से फर्स्‍ट फेज में 89 सीटों पर 1 दिसंबर को चुनाव होगा. वहीं बाकी 93 व‍िधानसभा सीटों पर 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. आगामी 8 दिसंबर को चुनाव पर‍िणाम घोष‍ित क‍िए जाएंगे. अहम बात यह है क‍ि इस बार भाजपा और कांग्रेस के अलावा चुनावी दंगल में आम आदमी पार्टी (AAP) भी मजबूती के साथ ताल ठोंके हुए है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : November 22, 2022, 11:08 IST