दिवाली पर कैसा होगा दिल्ली का मौसम पटाखे फोड़ते वक्त याद रखें प्रदूषण वरना

Today Mausam on Diwali: दिवाली पर हम जमकर पटाखे फोड़ते हैं, मगर थोड़ी सावधानी नहीं बरतते हैं तो हमारी दिवाली महंगी पड़ सकती है. सरकार ने पटाखे पर प्रतिबंध लगाया है. साथ ही दिल्ली की हवा पहले से ही जहरीली बनी हुई है, तो जश्न के त्योहार को सयंम के साथ मनाने का मजा भी आएगा. वहीं, देशभर में ठंड की बड़ी बेसब्री से इंतजार हो रहा है. औसत से अधिक से बारिश के बाद लोगों की नजरें ठंड पर टिकीं हुई हैं. अक्टूबर का आज आखिरी दिन है लेकिन पूरा नॉर्थ गर्मी की मार झेल रहा है. हालांकि, सुबह और रात के तापमान गिरावट दर्ज हुई है लेकिन, ठंड कब आएगी या सवाल सबका मन पूछ रहा है.

दिवाली पर कैसा होगा दिल्ली का मौसम पटाखे फोड़ते वक्त याद रखें प्रदूषण वरना
Today Mausam on Diwali: अक्टूबर महीने का आज आखिरी दिन. आज दीपावली का त्योहार है. पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ त्योहार मनाया जा रहा है. लोगों को लगता है कि दीपावली के जश्न में पटाखे नहीं फोड़े तो फिर क्या खाक दीवाली मनाए? लेकिन, पटाखों से होने वाले प्रदूषण के बारे में भूल जाते हैं. दिल्ली की हवा की पहले से ही खास्ता हाल है. एक्यूआई 400 के करीब है. अगर दिवाली के दिन हम संयम नहीं बरते तो अगला दिन सांस लेने लायक नहीं बचेगा. वायु प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में सरकार ने 1 जनवरी 2025 तक पटाखों के निर्माण, स्टोरेज, बिक्री और इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया हुआ है. साथ ही पटाखे फोड़ने पर सरकार ने सजा का भी प्रावधान किया है. तो थोड़ा संभले और सयंम के साथ दिवाली मनाएं. वरना दिल्ली गैस चैंबर में बदल जाएगी. सिर्फ आपको नहीं पूरी आबादी को सांस लेने में तकलीफ का सामना करना पड़ सकता है. इधर, दिल्ली-एनसीआर की गर्मी पिछले दो दशक का रिकॉर्ड तोड़ रही है. न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से 4 से 6 डिग्री अधिक दर्ज हुए हैं. उत्तर भारत के लगभग सभी राज्यों का बुरा हाल है. न्यूनतम तापमान 4.5 से 6.5 डिग्री अधिक दर्ज किए गए हैं. मौसम विभाग ने बताया कि पहाड़ी इलाकों में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ गुजर रहा है, जिसके वजह से मौसम में बदलाव के आसार हैं. वहीं जम्मू-कश्मीर के ऊपरी भाग में हल्की बर्फबारी दर्ज की गई. हालांकि कि आने वाले हफ्ते में दिल्ली एनसीआर मौसम की स्थिति यथावत रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में मंगलवार को हल्की बराबरी दर्ज की गई. वहीं गुरुवार को भी हल्की बारिश के साथ बर्फबारी की भी संभावना है. मौसम विभाग में बताया कि अगले दो दिनों तक घाटी के ऊपरी इलाकों में बादल छाए रहने की भी संभावना है. हालांकि, जम्मू संभाग में तापमान शुष्क रहेगा. अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक बने रहने की संभावना है. मौसम विभाग में बताया कि अभी तक कोई मजबूत पश्चिमी विक्षोभ नहीं बन पाया है. इसके वजह से उत्तर भारत में मौसम शुष्क बना हुआ है. मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तटीय इलाज इलाके में क्षोभमंडल में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना है. इसके वजह से गुरुवार को दक्षिणी आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, आंतरिक कर्नाटक और तेलंगाना के दक्षिणी संभाग रायलसीमा में गरज तड़प के साथ बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में हल्की बारिश की संभावना है. मौसम विभाग में अक्टूबर महीने में उत्तर और उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकतर राज्य अधिकतम तापमान सामान्य से 3 से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज हुआ है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के कुछ भाग, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान एक 30 डिग्री सेल्सियस से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक, न्यूनतम तापमान पंजाब से लेकर के बिहार, छत्तीसगढ़ और झारखंड तक सामान्य से 4.5 से लेकर 6.4 डिग्री सेल्सियस अधिक बना हुआ है. मौसम विभाग ने बताया कि असामान्य तापमान के बीच इन राज्यों में रात और सुबह के समय हल्की ठंड का भी एहसास होना शुरू हो गया है. मौसम विभाग ने बताया कि पिछले दिल्ली की 29 अक्टूबर को न्यूनतम तापमान 14.3 दर्ज किया था. वहीं, 2020 में इसी दिन न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश बिहार झारखंड उड़ीसा में दीपावली के बाद तापमान कितना शुरू हो जाएगा. वहीं, उत्तर पूर्वी बिहार के कई इलाकों में बारिश की संभावना है, जिसकी वजह से दिवाली के बाद से ठंड की शुरुआत के आसार दिख रहे हैं. हालांकि, मौसम विभाग में बताया कि दिन में हल्की गर्मी के साथ उमस महसूस होगा. लेकिन, रात में मौसम सुहाना हो रह सकता है. Tags: Delhi pollution, Delhi weather, Diwali, Weather UdpateFIRST PUBLISHED : October 31, 2024, 06:14 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed