तेजस्वी यादव से ही सारे तार क्यों जुड़ते हैं संजय झा बोले- जब आदमी फंसता है

Bihar News: नीट पेपर लीक मामले में तेजस्वी यादव के PS की भूमिका को लेकर सवाल उठे हैं. उसने बिहार की सियासत में सरगर्मी तेज कर दी है और तेजस्वी यादव एनडीए नेताओं के निशाने पर आ गए हैं. इसी बीच नीट को लेकर जदयू के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय झा ने NEET मामले में तेजस्वी यादव के PS प्रीतम की भूमिका को लेकर उठ रहे सवाल के बहाने लालू परिवार पर बड़ा निशाना साध हमला बोला है.

तेजस्वी यादव से ही सारे तार क्यों जुड़ते हैं संजय झा बोले- जब आदमी फंसता है
पटना. NEET पेपर लीक मामले को लेकर बिहार के साथ-साथ देश भर में हलचल मची हुई है. लेकिन, इस मामले में जिस तरह से अलग-अलग तार बिहार से जुड़े हैं. उसको लेकर राजनीति भी तेज हो गयी है. दरअसल नीट पेपर लीक मामले में तेजस्वी यादव के PS की भूमिका को लेकर सवाल उठे हैं. उसने बिहार की सियासत में सरगर्मी तेज कर दी है और तेजस्वी यादव एनडीए नेताओं के निशाने पर आ गए हैं. इसी बीच नीट को लेकर जदयू के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय झा ने NEET मामले में तेजस्वी यादव के PS प्रीतम की भूमिका को लेकर उठ रहे सवाल के बहाने लालू परिवार पर बड़ा निशाना साध हमला बोला है. राज्यसभा सांसद संजय झा ने NEET मामले पर कहा कि इन्वेस्टिगेशन फाइनल हो जाता है, उसके बाद कुछ बोलेंगे. लेकिन, एक बात तो सामने आ रही है कि तेजस्वी के पर्सनल स्टाफ में जो थे उनका नाम आ रहा है, जब आदमी फंसता है तो चुनौती ही देता है न, सब तार तेजस्वी के यहां से ही क्यों जुड़ जाता है. इसके पहले भी लैंड फॉर जॉब मामले में लालू परिवार का नाम आया था और NEET  के मामले में भी जो जानकारी आ रही है. इसी परिवार पर सवाल क्यों उठ रहे है. संजय झा ने कहा कि सवाल है हर बार इस तरह के मामले में एक ही परिवार का नाम क्यों आता है. EOU जांच कर रहा है. ऐसे में इस पर ज्यादा कुछ बोलना ठीक नहीं है. लेकिन, बिहार और देश की जनता सब देख रही है. संजय झा यही नहीं रुके और उन्होंने आरजेडी की बैठक पर भी बड़ा बड़ा हमला बोला. दरअसल तेजस्वी यादव के 15 अगस्त से बिहार की यात्रा पर निकलने पर हमला बोलते हुए कहा कि 2010 वाला 2025 में रिपीट होगा, आखिर क्यों बिहार की जनता ने उनको 4 सीट पर रोक दिया. वहीं लोकसभा का रिजल्ट दिखाता है कि जनता का आज भी नीतीश कुमार पर ही भरोसा करती है. JDU सांसद संजय झा ने तेजस्वी की हार की समीक्षा पर चुटकी लेते हुए कहा कि मीडिया ने उनकी सभा को बढ़चढ़ कर दिखाया. तेजस्वी का दावा था 250 सभा किए लेकिन क्या हुआ. बिहार की जनता ने बता दिया कि लोगों को 18 सालों से एक चेहरे पर ही भरोसा है. चुनाव से पहले JDU के खत्म होने का दावा किया जा रहा था. लेकिन, चुनाव परिणाम में क्या हुआ सबके सामने है. 2025 के चुनाव में 2010 का इतिहास रचा जाएगा. लोकसभा चुनाव में हमने 175 विधानसभा में लीड लिया. 2010 में इन्हें कुछ सीट आ भी गई थी लेकिन 2025 मे वो भी नहीं मिलेगी. केंद्र सरकार अपने पांच साल पूरे करेंगी. हमे उम्मीद है 2025 के बाद का काल बिहार के स्वर्णिम इतिहास का काल होगा. बिहार को केंद्र की भरपूर मदद मिलेगी. वहीं नीतीश कुमार से जब नीट को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कुछ भी जवाब नहीं दिया. वही कृषि मंत्री मंगल पांडे ने नीट मामले के सवाल पर कहा कि जांच चल रही है. जब जांच पूरी हो जाएगी तब सारी सच्चाई सामने आ जाएगी. Tags: Bihar News, Neet exam, PATNA NEWSFIRST PUBLISHED : June 22, 2024, 15:22 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed