भारत के लिए खतरनाक ये 5 बैक्टीरिया 2019 में गई 68 लाख लोगों की जान जानें फैलाते हैं क्या बीमारी
भारत के लिए खतरनाक ये 5 बैक्टीरिया 2019 में गई 68 लाख लोगों की जान जानें फैलाते हैं क्या बीमारी
‘द लैंसेट’ द्वारा प्रकाशित एक स्टडी में दावा किया गया है कि भारत में 2019 में 5 तरह के बैक्टीरिया- ई कोलाई, एस. निमोनिया, के. निमोनिया, एस. ऑरियस और ए. बाउमानी के कारण करीब 6.8 लाख लोगों की जान गई है.
हाइलाइट्सबैक्टीरियल इंफेक्शन से हर साल होती है कई लोगों की मौतस्टडी में दावा- इंफेक्शन से 2019 में गई 6.8 लाख लोगों की जान'द लैंसेट' में पब्लिश की गई एक स्टडी में किया गया खुलासा
नई दिल्ली. भारत में 2019 में पांच प्रकार के जीवाणुओं- ई कोलाई, एस. निमोनिया, के. निमोनिया, एस. ऑरियस और ए. बाउमानी के कारण करीब 6.8 लाख लोगों की जान गई. ‘द लैंसेट’ द्वारा प्रकाशित एक स्टडी में इसे लेकर दावा किया गया है. विश्लेषण में पाया गया कि कॉमन बैक्टीरियल इंफेक्शन 2019 में मृत्यु का दूसरा प्रमुख कारण थ, और विश्व स्तर पर हर 8 मौतों में से एक इससे संबंधित थी. शोधकर्ताओं ने कहा कि 2019 में 33 कॉमन बैक्टीरियल इंफेक्शन से 77 लाख मौत हुईं, जिनमें अकेले 5 जीवाणु आधे से अधिक मौतों से जुड़े थे.
शोधकर्ताओं के मुताबिक भारत में पांच जीवाणु – ई कोलाई, एस.निमोनिया, के.निमोनिया, एस. ऑरियस और ए. बाउमानी, सबसे घातक पाए गए जिनकी वजह से अकेले 2019 में 6,78,846 (करीब 6.8 लाख) लोगों की जान गई.
स्टडी में बड़ा दावा
अध्ययन के अनुसार, ई कोलाई सबसे घातक था जिसके चलते भारत में 2019 में 1,57,082 (1.57 लाख) लोगों की जान गई. वैश्विक तौर पर बैक्टीरियल इंफेक्शन 2019 में मृत्यु के प्रमुख कारण के रूप में इस्केमिक हृदय रोग के बाद दूसरे स्थान पर था. शोधकर्ताओं ने कहा कि अधिक क्लिनिकल लेबोरेटरी कैपेसिटी के साथ मजबूत स्वास्थ्य प्रणालियों का निर्माण, नियंत्रक उपायों को लागू करना और एंटीबायोटिक के उपयोग को कस्टमाइज करना कॉमन बैक्टीरियल इंफेक्शन के कारण होने वाली बीमारी के बोझ को कम करने के लिहाज से महत्वपूर्ण है. अध्ययनकर्ताओं ने पाया कि जीवाणुओं से संबंधित मौत के 77 लाख मामलों में से 75 प्रतिशत की मौत तीन सिंड्रोम – लोअर रेसपिरेटरी इंफेक्शंस (एलआरआई), ब्लडस्ट्रीम इंफेक्शंस (बीएसआई) और पेरिटोनल एंड इंट्रा एब्डोमिनल इंफेक्शंस (आईएए) – के कारण हुई।
ये भी पढ़ें: अमेरिका के नाइटक्लब में गोलीबारी, 5 लोगों की मौत, 18 लोग घायल, जांच में जुटी पुलिस
अमेरिका के वाशिंगटन विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ मेडिसिन में इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ मेट्रिक्स एंड इवेलुएशन (आईएचएमई) के निदेशक और अध्ययन के सह-लेखक क्रिस्टोफर मुर्रे ने कहा, ‘ये नए आंकड़े पहली बार बैक्टीरियल इंफेक्शन से उत्पन्न वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य चुनौती की पूरी सीमा को प्रकट करते हैं. इन परिणामों को वैश्विक स्वास्थ्य पहलों के रडार पर रखना अत्यंत महत्वपूर्ण है ताकि इन घातक रोगजनकों का गहराई से विश्लेषण किया जा सके और मौतों व संक्रमणों की संख्या को कम करने के लिए उचित कदम उठाए जा सकें.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Bacteria, Health NewsFIRST PUBLISHED : November 22, 2022, 16:56 IST