जयपुर मेट्रो के विस्तार के लिए 99351 करोड़ रुपये मंजूर बड़ी चौपड़ से ट्रांसपोर्ट नगर तक जाएगी

Jaipur News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट घोषणा के अनुपालन में जयपुर मेट्रो के विस्तार का रास्ता साफ कर दिया है. मुख्यमंत्री ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट में जयपुर मेट्रो का विस्तार करते हुए फेज 1-सी एवं फेज 1 डी के निर्माण की घोषणा की थी. अक्टूबर-22 में जयपुर मेट्रो के फेज 1 डी के निर्माण के लिए 204.81 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति पहले ही दी जा चुकी है.

जयपुर मेट्रो के विस्तार के लिए 99351 करोड़ रुपये मंजूर बड़ी चौपड़ से ट्रांसपोर्ट नगर तक जाएगी
हाइलाइट्समेट्रो फेज 1-सी से संचालन के बाद जयपुर मेट्रो का कुल सफर 14.60 किमी हो जाएगाबड़ी चौपड़ से ट्रांसपोर्ट नगर फेज की कुल लंबाई 2.85 किलोमीटर, 590 मीटर एलिवेटेड रहेगा रोशन शर्मा. जयपुर. जयपुर मेट्रो (Jaipur Metro) के विस्तार के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने अहम निर्णय लेते हुए मेट्रो के फेज 1-सी के निर्माण के लिए 993.51 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति (Sanctioned) दी है. यह फेज बड़ी चौपड़ को ट्रांसपोर्ट नगर (Badi Chopad to Transport Nagar) से जोड़ेगा, जिसकी कुल लंबाई 2.85 किलोमीटर होगी. वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट में किए गए वादे के अनुरूप जयपुर मेट्रो के इस फेज के विस्तार से लाखों लोगों को फायदा होने से साथ-साथ यात्री भार में भी वृद्धि होगी. मेट्रो के फेज 1-सी में 2.26 किलोमीटर भूमिगत और 590 मीटर हिस्सा एलिवेटेड रहेगा. परकोटा सीमा तक मेट्रो का संचालन भूमिगत होगा. इसके बाद दिल्ली रोड पर 0.59 किमी का सफर एलिवेटेड ट्रैक पर होगा. इसके लिए रामगंज चौपड़ पर भूमिगत और ट्रांसपोर्ट नगर पर एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन बनेगा. वर्तमान में जयपुर में मानसरोवर से बड़ी चौपड़ तक मेट्रो संचालित है. आपके शहर से (जयपुर) राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब जयपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द‍ सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर News 18 Updates | देखिए अब तक की बड़ी खबरें | Big Breaking News | Top Headlines | up24x7news.com Rajasthan Shradda Murder Case | Aftab ने Court में उगला सच! 'हां मैंने गुस्से में उसे मार दिया' | Delhi Murder राजस्थान: पूर्व राज्यमंत्री की 21 साल की बेटी का अपहरण, झाड़ियों में मिली स्कूटी, हड़कंप मचा राजस्थान में एक और तकरार! अब ऐसा क्या हुआ कि आमने-सामने आ गए गहलोत सरकार के मंत्री और ब्यूरोक्रेट्स, एक्शन की मांग मंत्री Ramesh Meena की कलेक्टर से अभद्रता मामले में अपडेट, RAS अधिकारियों ने की माफी मांगने की मांग Bharat Jodo Yatra को लेकर कल होगी Congress की बैठक, CM Gehlot भी होंगे बैठक में शामिल शत्रुनाश: अपाचे हेलिकॉप्टर, सुखोई 30, के-9 वज्र और आर्मी के कौशल से किया दुश्मन पर कब्जा Congress नेता और Rajasthan के पूर्व मंत्री की बेटी का अपहरण, प्रताप नगर थाने में दर्ज कराई शिकायत Pali Accident News: बस और ट्रोले के बीच भीषण भिडंत, हादसे में 2 लोगों की मौत, 5 घायल | Hindi News भारत जोड़ो यात्रा : अगर आप इंदौर-कोटा हाई वे से गुजरने वाले हैं तो इन तारीखों को कर लें नोट Afternoon Headlines | दोपहर की सभी बड़ी खबरें | Latest Hindi News | Top Headlines | 22 November 2022 राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब जयपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द‍ सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर राजस्थान: 12 साल की मासूम बच्ची के पीछे पड़े थे 5 दरिंदे, 1 साल से एक रहे थे दुराचार सैकड़ों कालोनियों के लोगों को मिलेगा फायदा सरकार के प्रस्ताव के अनुसार जयपुर मेट्रो के फेज 1-सी के निर्माण के बाद बड़ी चौपड़ से दिल्ली-आगरा हाइवे पर ट्रांसपोर्ट नगर तक मेट्रो का संचालन हो सकेगा. मुख्यमंत्री के इस निर्णय से शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार आएगा. साथ ही आमजन को दिल्ली-आगरा हाइवे तक मेट्रो की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी. परकोटे में विस्तार से निर्माण नगर, विद्युत नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, मानसरोवर और पृथ्वीराज नगर उत्तर में बसी सैकड़ों कालोनियों के बाशिंदों के लिए आवाजाही सुगम हो सकेगी. मेट्रो के यात्री भार में होगी सकेगी बढ़ोत्तरी अधिकारियों की मानें तो परकोटे में (चांदपोल से बड़ी चौपड़ तक) मेट्रो का संचालन होने से यात्री भार बढ़ा है. पहले यात्री भार 20 हजार प्रतिदिन था, जो अब दो गुना बढ़कर 40 हजार प्रतिदिन हो गया है. मेट्रो फेज-1 सी से संचालन के बाद जयपुर मेट्रो का कुल सफर 14.60 किमी हो जाएगा. इसके अलावा दोनों चरणों का विस्तार पूरा होने पर यात्री भार बढ़कर सवा लाख यात्री प्रतिदिन होने का अनुमान है. बजट में हुई थी मेट्रो विस्तार की घोषणा गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट में जयपुर मेट्रो का विस्तार करते हुए फेज 1-सी और फेज 1-डी के निर्माण की घोषणा की गई थी. राज्य सरकार विरासत के संरक्षण तथा जयपुर शहर के मूल ऐतिहासिक स्वरूप को बनाए रखने के लिए कृत संकल्पित है. राज्य सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि भूमिगत निर्माण के लिए अत्याधुनिक मेट्रो रेल प्रौद्योगिकी का उपयोग करके चारदीवारी की विरासत को संरक्षित रखा जाए. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Ashok Gehlot Government, Budget, Jaipur metro, Jaipur news, Rajasthan news in hindiFIRST PUBLISHED : November 22, 2022, 16:46 IST