रेलवे ने 549 ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाई अब यात्रा में आपका एक घंटे तक बचेगा समय 122 नई ट्रेनें भी शुरू
भारतीय रेलवे ने ट्रेन्स एट ए ग्लांस 2026 लागू कर 549 ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाई, 122 नई ट्रेनें शुरू कीं, जिससे यात्रियों का समय बचेगा और यात्रा अनुभव बेहतर होगा. 86 ट्रेनों की यात्रा दूरी बढ़ाई गई है, 8 ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी बढ़ी है और 10 ट्रेनों को सुपरफास्ट श्रेणी में अपग्रेड किया गया है.