Nainital: 2 साल बाद फिर एक साथ मिले 14 गांव गणेश महोत्सव बना खुशी की वजह
Nainital: 2 साल बाद फिर एक साथ मिले 14 गांव गणेश महोत्सव बना खुशी की वजह
Ganesh Chaturthi 2022: गणेश महोत्सव कमिटी के अध्यक्ष पुष्कर जोशी ने बताया कि गणेश महोत्सव ना केवल एक महोत्सव है बल्कि इसके जरिए 14 गांव के लोग एक साथ मिलते हैं.
हिमांशू जोशी
नैनीताल. देशभर में गणपति महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. नैनीताल मुख्यालय के समीपवर्ती क्षेत्र ज्योलीकोट में भी गणपति महोत्सव का आयोजन यहां के रामलीला मैदान में किया गया है. यह महोत्सव यहां के नजदीकी छोटे-बड़े करीब 14 गांवों के ग्रामीणों को मिलाता आया है. दरअसल ज्योलीकोट क्षेत्र में पिछले 8 सालों से गणपति महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. कोरोना काल के चलते पिछले 2 साल भव्य रूप से इसका आयोजन नहीं हो पाया था. हालांकि इस साल एक बार फिर 14 गांव के ग्रामीण इस महोत्सव का आनंद ले रहे हैं. चोपड़ा, रिया, बेलूवाखान, गांजा, सरियाताल, ज्योली, भड़गखोर, भल्यूटी व अन्य गांव इसमें शामिल हैं.
स्थानीय निवासी शिखा बताती हैं कि पिछले 2 साल गणपति महोत्सव का आयोजन नहीं हो पाया था. हालांकि इस साल गणपति महोत्सव कमेटी की तरफ से यह भव्य आयोजन किया गया है. इससे कई गांव के लोग आपस में मिलते हैं, बात करते हैं और माहौल खुशनुमा बनाते हैं.
गणेश महोत्सव कमिटी के अध्यक्ष पुष्कर जोशी ने बताया कि गणेश महोत्सव ना केवल एक महोत्सव है बल्कि इसके जरिए 14 गांव के लोग एक साथ मिलते हैं. इसमें झूले, दुकानें व अन्य व्यवस्थाएं की गई हैं. जो भी गांव के बच्चे, बुजुर्ग बड़े मेलों में शुमार नहीं हो पाते हैं यह उनके लिए भी खास है.
बता दें कि महोत्सव का आयोजन बीते 31 अगस्त को हुआ था जो 4 सितंबर तक चलेगा. इसी बीच कई तरह के कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं. 4 तारीख को रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट में गणपति की मूर्ति का विसर्जन किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Ganesh Chaturthi, Ganesh Chaturthi History, Nainital newsFIRST PUBLISHED : September 02, 2022, 18:01 IST