25 लाख की साड़ी के लिए सुबह 4 बजे से लाइन एक टोकन पर सिर्फ एक पीस कहां I-Phone से भी बड़ी दीवानगी

Maysoor Silk Saree: कर्नाटक में असली मैसूर सिल्क साड़ियों के लिए महिलाओं का गजब जुनून दिख रहा है. सुबह 4 बजे से ही शोरूम के बाहर लंबी कतारें लग रही हैं. ₹23,000 से ₹2.5 लाख तक की इन साड़ियों के लिए टोकन सिस्टम लागू है. शुद्धता और GI-टैग के कारण इनकी भारी मांग है, लेकिन कुशल बुनकरों की कमी से 2026 में भी सप्लाई कम है.

25 लाख की साड़ी के लिए सुबह 4 बजे से लाइन एक टोकन पर सिर्फ एक पीस कहां I-Phone से भी बड़ी दीवानगी