टूथपेस्ट में ऐसा क्या मिलाया जा रहा जो खराब कर सकता है दांत क्यों डॉक्टर दे रहे खरीदते वक्त ये चीज देखने की सलाह

आजकल बाजार में म‍िलने वाले टूथपेस्‍ट में एक चीज ऐसी म‍िलाई जा रही है जो दांतों को फायदा पहुंचाने के बजाय नुकसान भी पहुंचा सकती है. कभी भी टूथपेस्‍ट खरीदते समय स‍िर्फ ब्रांड और उसके फ्लेवर को न देखें. डेंट‍िस्‍ट लिबि सिंह कहती हैं क‍ि टूथपेस्ट खरीदते समय फ्लोराइड की मात्रा यानी PPM जरूर देखें. ये एक चीज आपके दांतों और मसूढ़ों को खराब कर सकती है. आइए जानते हैं क‍ितनी मात्रा है सही?

टूथपेस्ट में ऐसा क्या मिलाया जा रहा जो खराब कर सकता है दांत क्यों डॉक्टर दे रहे खरीदते वक्त ये चीज देखने की सलाह