EV नहीं अब Solar Cars 1 हजार किमी से भी ज्यादा रेंज जानें कब कैसे और कितने की मिलेंगी
EV नहीं अब Solar Cars 1 हजार किमी से भी ज्यादा रेंज जानें कब कैसे और कितने की मिलेंगी
कारों के इतिहास पर नजर डाली जाए तो अभी तक कंबशन बेस्ड इंजन ही कारों को चलाते आए थे. सबसे पहले स्टीम इंजन, फिर पेट्रोल, फिर डीजल, एक्सपेरिमेंटल फेज में हाईड्रोजन, सीएनजी, एलपीजी. हालांकि अब इलेक्ट्रिक व्हीकल इन्हें रिप्लेस करने की तैयारी में हैं. इन सभी से अलग अप ऐसी गाड़ियों पर काम चल रहा है जिसमें किसी भी तरह का एक्सटर्नल सोर्स ऑफ फ्यूल, फिर चाहे वो पेट्रोल हो या इलेक्ट्रिसिटी जरूरत न पड़े. ये होंगी सोलर कार्स. अब जल्द ही आपको सड़क पर ऐसी गाड़ियां देखने को भी मिल जाएंगी. दो कंपनियां सोलर कारों को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और इन गाड़ियों की बुकिंग भी चल रही है. लेकिन ये अभी प्योर सोलर एनर्जी बेस्ड कारें नहीं हैं. इनमें हाईब्रिड मोटर है जो सोलर और इलेक्ट्रिसिटी बेस्ड बैट्री से ऑपरेटेड है. हालांकि अब प्योर सोलर कारों को लाने पर भी काम चल रहा है. आइये जानते हैं फिलहाल मौजूद इन सोलर कारों के बारे में ....