अंतरिक्ष से कैसा दिखता है आपका घर कभी सोचा है जनाब अब दिखेंगी सैटेलाइट फोटो
अंतरिक्ष से कैसा दिखता है आपका घर कभी सोचा है जनाब अब दिखेंगी सैटेलाइट फोटो
क्या आपने कभी सोचा है कि अंतरिक्ष से आपका घर कैसा दिखता होगा? अगर आपके मन में भी यह ख्याल आया है, तो यह जल्द ही पूरा हो सकता है. दरअसल एक स्पेस स्टार्टअप कंपनी जल्द ही आपके इस सपने को साकार कर सकती है.
नई दिल्ली. क्या आपने कभी सोचा है कि अंतरिक्ष से आपका घर कैसा दिखता होगा? अगर आपके मन में भी यह ख्याल आया है, तो यह जल्द ही पूरा हो सकता है. दरअसल एक स्पेस स्टार्टअप कंपनी जल्द ही आपके इस सपने को साकार कर सकती है.
बेंगलुरु स्थित स्पेस स्टार्टअप ‘पिक्सल’ एक ऐसा ऑनलाइन सॉफ्टवेयर लाने की तैयारी कर रहा है, जिससे आप सैटेलाइट से पृथ्वी की खींची गई तस्वीरों को देख सकते हैं. ‘पिक्सल स्पेस’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और सह-संस्थापक अवैस अहमद ने बताया कि पृथ्वी निगरानी स्टूडियो शुरू करना अंतरिक्ष आधारित डेटा को बेहद कम फीस पर आम आदमी तक उपलब्ध कराने की कोशिशों का हिस्सा है.
यह भी पढ़ें- ‘घर कैसे जा सकता हूं…’ नाले में गिर गया 8 साल का बेटा, 72 घंटों से ढूंढ रहा पिता, सीएम तक देने पहुंचे दिलासा
इसी साल शुरू होगी सर्विस
पिक्सल का यह पृथ्वी निगरानी स्टूडियो ‘औरोरा’ इस साल के अंत तक शुरू हो सकता है, जिससे सैटेलाइट से ली गई पृथ्वी की ‘हाइपरस्पेक्ट्रल’ फोटोज़ सभी आसानी से देख सकेंगे. अहमद कहते हैं, ‘यह ‘गूगल अर्थ’ इस्तेमाल करने जितना आसान होगा, लेकिन सैटेलाइट से ली गई ये तस्वीरें ज्यादा हाइटेक होंगी.’ इससे आप अपने घर का आंगन तक देख सकेंगे.
यह भी पढ़ें- महंगे प्याज-टमाटर ने कर दिया परेशान? अब न ले टेंशन, सरकार ने लिया एक्शन, हफ्ते भर में गिर जाएंगे दाम
अहमद उन चुनिंदा उद्यमियों में से एक हैं जो अंतरिक्ष क्षेत्र में बेहतरीन काम कर रहे हैं. ‘औरोरा’ के यूजर डेटाबेस में पहले से मौजूद सैटेलाइट से ली गई तस्वीरों को देख सकते हैं या पृथ्वी की निचली कक्षा में चक्कर लगा रहे पिक्सल के सैटेलाइन को ‘कोई खास तस्वीर खींचने’ का जिम्मा दे सकते हैं.
छोटी उम्र बड़ा प्लान
26 साल के अहमद ने कहा, ‘मान लो, मैं अगले एक-दो हफ्ते में चिकमंगलुरु की एक तस्वीर चाहता हूं. यह काम हमारे सैटेलाइट को सौंपा जाएगा और जब आप इसके लिए पेमेंट करेंगे तो वे यह तस्वीर आपको उपलब्ध करा देंगे.’
पिक्सल ने पृथ्वी की तस्वीरें खींचने के लिए दो सैटेलाइट शकुंतला और आनंद लॉन्च किए हैं. उसकी इस साल तक छह सैटेलाइट लॉन्च करने की योजना है. इस स्टार्टअप की अगले साल 18 और उपग्रह प्रक्षेपित करने की योजना है.
Tags: SpaceFIRST PUBLISHED : July 7, 2024, 12:49 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed