Palanpur Assembly Seat Result: कुछ ही देर में शुरू होगी काउंटिंग यहां एक दशक से काबिज है कांग्रेस
Palanpur Assembly Seat Result: कुछ ही देर में शुरू होगी काउंटिंग यहां एक दशक से काबिज है कांग्रेस
Palanpur Assembly Election Result 2022: पालनपुर विधानसभा सीट (Palanpur Vidhansabha Election) पर वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. बनासकांठा जिले की इस सीट पर दूसरे चरण में 5 दिसंबर को वोट डाले गए थे. यहां 1990 से 2007 तक लगातार बीजेपी ने जीत दर्ज की थी.
हाइलाइट्सपालनपुर सीट में भाजपा ने 1990 से पांच बार लगातार जीता था चुनावपिछले एक दशक से यहां काबिज है कांग्रेसआप की उम्मीदवारी से दिलचस्प हुआ मुकाबला
Palanpur Assembly Election Result 2022 Live Update: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. गुजरात की 182 सीटों में दो चरणों में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को मतदान हुए थे. बनासकांठा जिले की पालनपुर सीट पर मतदान 5 दिसंबर को हुआ. यहां से इस बार भाजपा (BJP) ने अंकित भाई ठाकर (Ankit Bhai), कांग्रेस (Congress) से मौजूदा विधायक महेश पटेल (Mahesh Patel) और आम आदमी पार्टी (AAP) से रमेश नभानी (Ramesh Nabhani) चुनावी मैदान पर हैं. यह एक सामान्य सीट है. इस सीट के लाइव नतीजे आप यहां देख सकते हैं.
भाजपा ने 5 बार लगातार जीता था चुनाव
बनासकांठा जिले की पालनपुर सीट सामान्य है. यह कभी बीजेपी का गढ़ हुआ करती थी. 1990 से भाजपा (BJP) ने यहां लगातार 5 बार चुनाव जीता. 2012 से इस सीट पर कांग्रेस (Congress) का कब्जा हो गया. 2017 में कांग्रेस प्रत्याशी महेश पटेल ने यहां से भाजपा उम्मीदवार लालजीभाई कानजीभाई प्रजापति को 17,593 वोटों से मात दिया था. तब कांग्रेस प्रत्याशी महेश कुमार पटेल को 51 फीसदी से ज्यादा वोट मिले थे, वहीं भाजपा (BJP) को 42.08 फीसदी वोट प्राप्त हुए.
पुरुष-महिला वोटर लगभग समान अनुपात में
आपको बता दें कि बनासकांठा संसदीय सीट पर भाजपा (BJP) का कब्जा है. पालनपुर विधानसभा की बात करें तो यहां कुल 2,84,560 वोटर हैं. जिसमें 1,46,266 वोटर पुरुष, 1,38,292 वोटर महिला और 2 अन्य मतदाता हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Gujarat Assembly Election, Gujarat Assembly Elections, Gujarat Election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 04:44 IST