Mobile Phones: 3 महीने में खोज लिए 102 मोबाइल ऐसे गुम हुआ फोन ढूंढती है पुलिस
Mobile Phones: 3 महीने में खोज लिए 102 मोबाइल ऐसे गुम हुआ फोन ढूंढती है पुलिस
Missing Mobile Phone: गुम हुए फोन को लेकर सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटीटी आइडेंटिटी (CEIR) पोर्टल पर शिकायत दी जा सकती है. पोर्टल पर अपनी जानकारी फाइल करने के बाद थाने भी नहीं जाना पड़ता है. हरियाणा की भिवानी पुलिस ने तीन महीने में 17 लाख रुपये की क़ीमत के 102 मोबाइल ढूँढ निकाले हैं.
भिवानी. अगर आपका मोबाइल भी कहीं खो गया तो और चाहते हैं कि फोन मिल जाए तो खबर आपके लिए है. साइबर सेल की मदद से आप अपना खोया हुआ फोन दोबारा पा सकते हैं. हरियाणा की भिवानी पुलिस लगातार खोए हुए फोन तलाश कर लोगों को लौटा रही है. भिवानी साइबर क्राइम पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. साइबर पुलिस ने सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटीटी आइडेंटिटी (CEIR) पोर्टल पर तीन महीने में मोबाइल गुमशुदगी की शिकायत के बाद 17 लाख रुपये की क़ीमत के 102 मोबाइल ढूँढ निकाले हैं और अब मालिक को वापस सौंपे हैं.
दरअसल, अक्सर या तो फोन गुम हो जाता है या फिर चोरी हो जाते हैं. इनकी तलाश के लिए साइबर क्राइम पुलिस ने CEIR पोर्टल बनाया है. इस पोर्टल पर मोबाइल गुम होने के बाद शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. अहम बात है कि किसी को भी फिर थाने में जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी. पोर्टल पर शिकायत और मोबाइल की डीटेल मिलते ही साइबर क्राइम पुलिस ट्रेस करना शुरू कर देती है.
कैसे तलाश करती है पुलिस
डीएसपी आर्यन चौधरी ने बताया कि इस पोर्टल पर दर्ज मई, जून और जुलाई में काफी शिकायतें आई थी. अब 17 लाख रुपये क़ीमत के 102 मोबाइल साइबर पुलिस ने बरामद किए हैं. उन्होंने बताया कि जब से ये CEIR पोर्टल शुरू हुआ है. तब से भिवानी साइबर पुलिस ने 73 लाख रुपये के 429 मोबाइल तलाश किए हैं. गौरतलब है कि चोरी के बाद पुलिस इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी नंबर (IMEI) के जरिये फ़ोन को ट्रैक करती है. पुलिस के पास अपना सर्विलांस सिस्टम होता है और इसके जरिये मोबाइल की लोकेशन का पता लगता है.
जिंदगी का अहम हिस्सा मोबाइल
आजकल मोबाइल हर इंसान की ज़रूरत हो चुका है. ऐसे में हर कोई अब स्मार्ट फ़ोन रखता है. ये शौक़ भी है और तकनीकी युग में ज़रूरत भी. क्योंकि आपस में वार्ता के अलावा हर काम में OTP की ज़रूरत पड़ना, ऑनलाइन ट्रांसफ़र करना, सब्सिडी आदि को लेकर ये ज़रूरत बनी रहती है कि आदमी के पास स्मार्ट फ़ोन हो. लेकिन भीड़भाड़ वाले स्थानों पर चोरी का डर या फिर स्मार्ट फ़ोन गुम होना का खतरा बना रहता है.
Tags: Cyber police, Haryana news live, Haryana News Today, Mobile Application, Mobile Phone, Mobile theftFIRST PUBLISHED : August 23, 2024, 06:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed