परीक्षा की तैयारी में न करें ये 10 गलतियां हो जाएंगे फेल बर्बाद हो जाएगा साल
परीक्षा की तैयारी में न करें ये 10 गलतियां हो जाएंगे फेल बर्बाद हो जाएगा साल
Board Exams 2025:बोर्ड परीक्षाओं का दौर शुरू होने वाला है. सीबीएसई, यूपी और महाराष्ट्र बोर्ड ने 10वीं, 12वीं परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है. बिहार, झारखंड, राजस्थान समेत अन्य बोर्ड भी जल्द ही एग्जाम शेड्यूल जारी कर देंगे. बोर्ड परीक्षा 2025 की तैयारी में जुटे स्टूडेंट्स को कुछ गलतियों से बचने की कोशिश करनी चाहिए.
नई दिल्ली (Board Exams 2025). सीबीएसई (CBSE), यूपी (UP), बिहार, आईसीएसई, आईएससी समेत ज्यादातर बोर्ड की 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं फरवरी 2025 में शुरू हो जाएंगी. कई बोर्ड ने परीक्षाओं का शेड्यूल जारी भी कर दिया है. विभिन्न बोर्ड के करोड़ों स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल होंगे. बोर्ड परीक्षा 2025 की तैयारी के दौरान एक छोटी सी भी गलती होने पर उसका असर आपके रिजल्ट पर पड़ सकता है. इसलिए बहुत सावधानी और सही स्ट्रैटेजी के साथ स्टडी प्लान बनाना जरूरी है.
बोर्ड परीक्षा 2025 से पहले स्ट्रेस होना स्वाभाविक है. लेकिन उसे खुद पर हावी न होने दें. ज्यादातर स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षा 2025 की तैयारी करते समय जो गलतियां करते हैं, उन्हीं की वजह से वह एग्जाम में सही तरीके से परफॉर्म नहीं कर पाते हैं और अल्टीमेटली फेल हो जाते हैं. ज्यादातर स्टूडेंट्स सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 डेटशीट जारी होने का इंतजार कर रहे थे (CBSE Board Exam 2025 Date Sheet). वहीं, कई स्टूडेंट्स डेटशीट जारी होने के बाद से एंग्जायटी का शिकार हो गए हैं.
Board Exam Mistakes: भूल से भी न करें ये गलतियां
बोर्ड परीक्षा 2025 की तैयारी करते समय आपको कुछ गलतियों से बचने की जरूरत है. ऐसा न करने की स्थिति में यही गलतियां आपकी असफलता का कारण बन सकती हैं.
1. टाइम मैनेजमेंट की कमी: बोर्ड परीक्षा 2025 की तैयारी करते समय टाइम मैनेजमेंट स्किल पर फोकस करना बहुत जरूरी है. स्टूडेंट्स को पढ़ाई के लिए एक शेड्यूल तैयार करना चाहिए. इसमें हर विषय को शामिल करें.
2. स्टडी मटीरियल चेक नहीं करना: बोर्ड परीक्षा 2025 की फाइनल तैयारी करने से पहले पढ़ाई के लिए जरूरी स्टडी मटीरियल इकट्ठा कर लें. इसमें कॉपी, किताबें, नोट्स और ऑनलाइन रिसोर्सेस शामिल हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें- कभी भी जारी हो सकती है बिहार बोर्ड परीक्षा की डेटशीट, सिर्फ यहां रखें नजर
3. प्रैक्टिस की कमी: किसी भी परीक्षा की तैयारी करते समय हर चैप्टर, खासतौर पर न्यूमेरिकल्स आदि की प्रैक्टिस करना जरूरी है. नियमित रूप से अभ्यास करें और अपनी गलतियों को सुधारते रहें. इस मामले में खुद के साथ सख्ती बरतें.
4. फोकस करने में परेशानी: परीक्षा की तैयारी में ध्यान केंद्रित करना बहुत जरूरी है. स्टूडेंट्स को पढ़ाई के दौरान फोकस बनाए रखने के लिए एक शांत और आरामदायक वातावरण बनाना चाहिए. ऐसी जगह पर पढ़ाई करें, जहां नैचुरल लाइट्स की व्यवस्था हो.
5. सही समय पर पढ़ाई नहीं करना: ज्यादातर एक्सपर्ट पढ़ाई करते समय घंटे काउंट न करने की सलाह देते हैं. परीक्षा की तैयारी में समय का सही उपयोग करना बहुत जरूरी है. देर रात या सुबह बहुत जल्दी उठकर पढ़ाई करने के बजाय रोज के लिए सही टाइम फिक्स कर लें.
6. गलत जगह पर पढ़ाई करना: बोर्ड परीक्षा 2025 की तैयारी के लिए पढ़ाई करते समय जगह का सही होना भी जरूरी है. शांत और आरामदायक वातावरण में पढ़ाई करने से फोकस बनाने में मदद मिलती है. ज्यादा शोर या टीवी वाली जगह पर पढ़ाई न करें.
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र बोर्ड SSC परीक्षा में कितने अंकों पर होंगे पास? क्या बदल गए नियम
7. गलत किताबों से पढ़ाई करना: बोर्ड परीक्षा की तैयारी के दौरान अध्ययन के लिए अनुचित सामग्री का इस्तेमाल करना भी एक बड़ी गलती हो सकती है. हर विषय के सिलेबस के अनुसार स्टडी मटीरियल इकट्ठा कर पढ़ाई करना बेहतर रहेगा.
8. बेकार तकनीक का इस्तेमाल: हर किसी का पढ़ाई करने का अपना तरीका होता है. परीक्षा की तैयारी में अध्ययन के लिए अनुचित तकनीक का उपयोग करना भी गलती है. पढ़ाई के लिए उपयुक्त तकनीकों का उपयोग करना चाहिए, जैसे कि फ्लैशकार्ड, नोट्स और ऑनलाइन संसाधन.
9. शेड्यूल नहीं बनाना: कुछ स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने के लिए किसी तरह का शेड्यूल नहीं बनाते हैं. उनका जब मन होता है, जहां मन करता है, किताबें उठाकर पढ़ाई करने लग जाते हैं. यह तरीका बहुत गलत है और लॉन्ग रन में असफलता का कारण बन सकता है.
10. सेहत के प्रति लापरवाही: बोर्ड परीक्षा 2025 शुरू होने से पहले खुद को फिजिकली और मेंटली फिट रखना बहुत जरूरी है. ऐसा नहीं होने पर आप अपना कॉन्फिडेंस खो सकते हैं. बोर्ड परीक्षा 2025 से पहले डाइट का खास ख्याल रखें और घर का बना ताजा खाना ही खाएं.
यह भी पढ़ें- 8 हजार स्कूल, 40 लाख स्टूडेंट्स, कैसे तैयार होती है CBSE बोर्ड परीक्षा की डेटशीट?
Tags: Bihar board, Board exams, Cbse board, UP BoardFIRST PUBLISHED : November 23, 2024, 06:31 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed