PM मोदी दे रहे थे भाषण तभी स्‍पीकर ओम बिरला को आया गुस्‍सा किसपर भड़के

लोकसभा स्‍पीकर ओम बिरला संसद में काफी गुस्‍से में नजर आए. पीएम नरेंद्र मोदी के अभिभाषण के बीच विपक्षी नेताओं के हंगामे से वो नाराज दिखे. हालांकि हंगामे के बीच पीएम ने अपना अभिभाषण जारी रखा.

PM मोदी दे रहे थे भाषण तभी स्‍पीकर ओम बिरला को आया गुस्‍सा किसपर भड़के
नई दिल्‍ली. संसद में मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण के दौरान विपक्ष ने जमकर बवाल काटा. पीएम ने जैसे ही राष्‍ट्रपति के भाषण पर लोकसभा में लाए गए धन्‍यवाद प्रस्‍ताव पर चर्चा का जवाब देना शुरू कियाए, वैसे ही विपक्ष हंगामा करने लगा. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने अपना अभिभाषण जारी रखा लेकिन विपक्ष लगातार नारेबाजी करता रहा. विपक्ष की इस हरकत से लोकसभा स्‍पीकर ओम बिरला भड़क गए. उन्‍होंने विपक्षी नेताओं के प्रति अपनी नाराजगी व्‍यक्‍त की. संसद में करीब दो मिनट तक वो बेहद उग्र नजर आए. दरअसल, पीएम करीब सवा चार बजे लोकसभा में अभिभाषण के लिए खड़े हुए. विपक्ष के नेता राहुल गांधी सहित अन्‍य दलों ने तभी अचानक हंगामा शुरू कर दिया. पीएम ने अभी अपनी बात रखनी शुरू भी नहीं की थी कि विपक्ष नारेबाजी करता नजर आया. स्‍पीकर ओम बिरला ने पहले विपक्षी नेताओं को प्‍यार से समझाना शुरू किया. जब वो नहीं माने तो वो आगबबूला हो गए. ओम बिरला ने कहा, ‘आदरणीय सदस्‍यों अब प्रधानमंत्री जी बोलेंगे. मैंने मणिपुर के एक मेंबर को पहले ही बोलने का मौक दे दिया है.’ ओम बिरला ‘नो ये तरीका ठीक नहीं है… एक मिनट… एक मिनट बैठिए प्‍लीज बैठिए.’ कहते नजर आए. Tags: Lok Sabha Speaker, Om Birla, Pm narendra modiFIRST PUBLISHED : July 2, 2024, 16:51 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed