सच-अहिंसा के साथ हटाएंगे मोदी-RSS सरकार: वोट चोरी रैली में राहुल की हुंकार

Rahul Gandhi Vote Chori Rally: रामलीला मैदान में वोट चोर गद्दी छोड़ रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस सच और अहिंसा के साथ मोदी-RSS सरकार को सत्ता से हटाएगी. उन्होंने चुनाव आयोग पर बीजेपी के पक्ष में काम करने का आरोप लगाया और CEC कानून बदलने की चेतावनी दी.

सच-अहिंसा के साथ हटाएंगे मोदी-RSS सरकार: वोट चोरी रैली में राहुल की हुंकार